Baby Names: आपके क्यूट से प्रिंस के लिए ये हैं सबसे खूबसूरत और ट्रेंडी नाम, देखें लिस्ट

Baby Boy Names: अगर आप इस समय अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो ऐसे में इस लिस्ट में से एक नाम को आप जरूर चुन सकते हैं.

By Saurabh Poddar | October 19, 2024 4:52 PM
an image

Trendy Baby Names: जब हमारे घर पर एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में हमारे घर का पूरा माहौल बदल जाता है. पूरे घर में खुशियां छा जाती हैं और परिवार के सभी सदस्य इस बच्चे के पीछे लगे रहते हैं और हमेशा इसी कोशिश में रहते हैं कि इसे किसी भी तरह की कोई तकलीफ न हो. जब बच्चे का जन्म होता है तो परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारी भी काफी हद तक बढ़ जाती है. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी है इस बच्चे के लिए एक नाम का चुनाव करने की. बच्चे के लिए एक नाम का चुनाव करना इसलिए भी जरुरी हो जाता है क्योंकि आप जिस नाम का भी चुनाव करते हैं यह नाम उसके साथ जीवनभर रहता है और इसी नाम से इस बच्चे को पहचान भी मिलती है. ऐसे में अगर आप भी इस समय अपने नन्हे से बेटे के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपके लिए यूनिक और ट्रेंडी नामों की एक लिस्ट लेकर आये हैं जिनमें से आप कोई सा भी नाम अपने प्यारे से बेटे के लिए चुन सकते हैं.

आपके बेटे के लिए खूबसूरत और ट्रेंडी नाम

  • आरुष: इस नाम का अर्थ होता है शानदार.
  • ओजस: इस नाम का अर्थ होता है चमक या फिर शरीर की अंदरूनी शक्ति.
  • सृजन: इस नाम का अर्थ होता है रचना करना.
  • सोम: इस नाम का अर्थ होता है चन्द्रमा.
  • शारव: इस नाम का अर्थ होता है मासूम और शुद्ध.
  • रुवान: इस नाम का अर्थ होता है इश्वर से प्राप्त हुआ.
  • विश्रुत: इस नाम का अर्थ होता है काफी प्रसिद्द.
  • वृतिक: इस नाम का अर्थ होता है पवित्र या फिर शुद्ध.
  • जस: इस नाम का अर्थ होता है ख़ुशी का प्रतीक.
  • तक्षय: यह नाम भगवान गणेश के कई नामों में से एक है.
  • इश्वित: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जिसका मुख ईश्वर के समान मनमोहक हो.
  • आभास: इस नाम का अर्थ होता है एहसास होना.
  • अव्यान: इस नाम का अर्थ होता है भाग्यशाली या फिर उत्तम.
  • सिद्धांत: इस नाम का अर्थ होता है परंपरा.
  • रूद्र: यह महादेव का एक रूप है.

Also Read: Baby Names: आपके प्यारे से बेटे के लिए खुशबूदार फूलों से प्रेरित ये हैं कुछ खूबसूरत नाम, देखें लिस्ट

Also Read: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए चुनें देवियों से प्रेरित नाम, देखें लिस्ट

Exit mobile version