Baby Boy Names: जब हमारे घर पर एक बेटे का जन्म होता है तो ऐसे में हमारे लिए एक अलग ही ख़ुशी का माहौल होता है. एक बच्चे के जन्म लेने पर जहां एक तरफ सभी काफी ज्यादा खुश रहते हैं. वहीं, दूसरी तरफ सभी के लिए जिम्मेदारियां भी काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं. बच्चे के जन्म लेने के बाद सभी पर एक बड़ी जिम्मेदारी जो होती है वह होती है उसके लिए एक नाम का चुनाव करने की. माना जाता है आप जो भी नाम अपने बच्चे के लिए चुनते हैं उस नाम का असर उसके जीवन पर काफी ज्यादा पड़ता है. इस बच्चे को इसी नाम से पहचाना जाता है और यह नाम ही है जो उसके साथ जीवनभर रहता भी है. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन पेरेंट्स के लिए काफी ज्यादा काम की होने वाली है जिनके घर पर अभी एक बेटे ने जन्म लिया है. आज हम आपके बेटे के लिए देवताओं से प्रेरित नामों की एक लिस्ट लेकर आये हैं. चलिए डालते हैं इस लिस्ट पर एक नजर.
देवताओं और पुराणों से प्रेरित आपके बेटे के लिए नाम
- अक्षय: इस नाम का अर्थ होता है जो क्षय न होता हो
- अक्षर: इस नाम का अर्थ होता है जिसे नष्ट न किया जा सके
- अग्नि: यह नाम अग्नि देव पर आधारित है
- केशव: इस नाम का अर्थ हो सुंदर बालों वाला
- गंगाधर: इस नाम का अर्थ होता है गंगा नदी को धारण करने वाला
- नटराज: इस नाम का अर्थ होता है नृत्य के स्वामी
- परमेश्वर: इस नाम का अर्थ होता है परम स्वामी
- व्यास: यह नाम वेदव्यास जी पर आधारित है
- क्षितिज: इस नाम का अर्थ होता है खुला हुआ आसमान
- बालाजी: यह नाम भगवान हनुमान का ही एक नाम है
- बरुण: यह नाम जल के देवता पर आधारित है
- बुद्ध: इस नाम का अर्थ होता है ज्ञान का प्रतीक
- हरि: यह नाम भगवान विष्णु पर आधारित है
- इंद्र: यह नाम देवताओं के राजा इंद्र पर आधारित है
- कृष्ण: यह नाम भगवान विष्णु के कृष्ण अवतार पर आधारित है
- लक्ष्मण: यह नाम भगवान राम के भाई पर आधारित है
- रूद्र: यह नाम भगवान शिव के एक नाम पर आधारित है
- वायु: यह नाम वायु देव पर आधारित है
- शिव: यह नाम भगवान शिव पर आधारित है
Also Read: Baby Names: आपके बेटे पर खूब जचेंगे ये ट्रेंडी और यूनिक नाम, सुनने वाले जमकर करेंगे तारीफ
Also Read: Baby Names: आपके क्यूट से प्रिंस के लिए ये हैं सबसे खूबसूरत और ट्रेंडी नाम, देखें लिस्ट