Baby Names: बेटी के लिए चुनें एक खूबसूरत वैदिक नाम, आप भी देखें लिस्ट

Baby Girl Names: आज हम आपको छोटी बच्चियों के कुछ मॉडर्न वैदिक नाम और उनके अर्थ बताने जा रहे हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

By Saurabh Poddar | July 16, 2024 6:06 PM

Baby Girls Names: जब हमारे घरों में बेटियों का जन्म होता है तो चारों तरफ खुशहाली और रौनक का माहौल बन जाता है. इस दौरान उनके लिए एक नाम की खोज करना भी काफी जरूरी हो जाता है. छोटे बच्चियों के लिए एक नाम तय करना जितना मजेदार है उतना ही कठिन भी. कई बार मां-बाप को नाम अगर पसंद आ भी जाए तो उसका अर्थ पता नहीं चलता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के काम की है जिनके घर एक बेटी ने जन्म लिया है और वह इस समय एक वैदिक नाम की तलाश में हैं. आज हम छोटी बच्चियों के कुछ वैदिक नाम और उनके अर्थ बताने जा रहे हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

छोटी बच्चियों के लिए ये हैं कुछ वैदिक नाम

अदिति: इस नाम का अर्थ होता है असीम.
अहल्या: इस नाम का अर्थ होता है ऐसी सुंदरता जिसमें दाग न हों.
आकांक्षा: इस नाम का अर्थ होता है इच्छा या फिर महत्वकांक्षा.
अनन्या: इस नाम का अर्थ होता है जिसकी तुलना किसी से न की जा सके.
अंतरा: इस नाम का अर्थ होता है आंतरिक या फिर भीतर.
धृषीता: इस नाम का अर्थ होता है अच्छी दृष्टि वाला या फिर विवेकपूर्ण.
दिव्या: इस नाम का अर्थ होता है चमक या फिर दिव्य प्रतिभा.
गीतांजली: इस नाम का अर्थ होता है वह इंसान जो गीता में पारंगत हो.
ज्योत्सना: इस नाम का अर्थ होता है प्रकाश या फिर चांदनी.
कावेरी: इस नाम का अर्थ होता है जल का भंडार.

Also Read: Baby Girl and Boys Names: अपने लाडले और लाडली का रखें यूनिक नाम, यहां देखें शुभ और गुणी नामों लिस्ट

Also Rad: Baby Name: ‘R’ अक्षर से शुरू होने वाले बच्चों के नाम और उनके अर्थ

Also Read: Baby Names in Sanskrit: लड़के और लड़कियों के संस्कृत में खूबसूरत नाम, जानें उन नामों का अर्थ

Next Article

Exit mobile version