22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: अपने नन्हे से लाडले के लिए चुनें एक वैदिक, साथ ही जानें उनका अर्थ

Baby Boy Names: अगर आप अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो यह स्टोरी आपके काम की है. आज हम आपके साथ कुछ वैदिक नाम और उनके अर्थ शेयर करने जा रहे हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Baby Boy Vedic Names: जब हमारे घर पर एक नन्हे से मेहमान का आगमन होता है तो ऐसे में घर की रौनक देखते ही बनती है. सभी दोस्त-रिश्तेदार इस नन्हे से मेहमान से मिलने के लिए आते हैं और अपने साथ ढेर सारे तोहफे भी लेकर आते हैं. इस नन्हे मेहमान के आने से जहां एक तरफ पूरे घर में खुशी की लहार दौड़ जाती है वहीं, दूसरी तरफ सभी के लिए एक जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. यह जिम्मेदारी होती है इस बच्चे के लिए एक नाम का चुनाव करना. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की है जिनके घर पर अभी नन्हे से मेहमान ने कदम रखा है. आज हम आपके साथ छोटे बच्चों के कुछ वैदिक नाम और उनके अर्थ शेयर करने जा रहे हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

छोटे बच्चे के लिए ये हैं कुछ वैदिक नाम

कनव: आप अगर चाहें तो अपने बेटे का नाम कनव रख सकते हैं. भगवद गीता में भगवान श्री कृष्ण के कानों में जो कुंडल है उसे कनव कहा गया है.
गौरांग: इस नाम को गीता के एक श्लोक में लिया गया है.आप अगर चाहें तो अपने बेटे के लिए इस नाम को चुन सकते हैं.
देवांक: आपके बेटे के लिए यह एक बेहद ही खूबसूरत नाम है. इस नाम का अर्थ होता है धार्मिक.
चिन्मय: आप अपने बेटे का नाम चिन्मय रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है शुद्ध बुद्धि, विचारशील, बुद्धिमान.
आर्यमान: नन्हे से बेटे के लिए आर्यमन एक बेहद ही खूबसूरत नाम है. इसका अर्थ होता है जीवन-साथी, घनिष्ठ मित्र, साथी, खेल-साथी या फिर साथी.
पलाश: आप अगर चाहें तो अपने बेटे का नाम पलाश भी रख सकते हैं. यह एक बेहद ही खूबसूरत और यूनिक नाम है.
अभिरथ: बेटे के लिए यह एक अच्छा नाम हो सकता है. इस नाम का अर्थ होता है महान सारथी, महान सारथी और सुंदर.

Also Read: Baby Names: अपने बच्चों के लिए चुने अंतरिक्ष से प्रभावित ये यूनिक नाम

Also Read: Baby Names: आपकी नन्ही सी जान पर खूब जचेंगे ये नाम, मिलेगा सभी का प्यार

Also Read: Baby Names: बेटी के लिए चुनें एक खूबसूरत वैदिक नाम, आप भी देखें लिस्ट

LifeStyle Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें