23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: अपने लाडले के लिए चुनें वेद पुराणों से प्रेरित खूबसूरत नाम, यहां जानें अर्थ

Baby Boy Names: अगर आप अपने लाडले बेटे के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए वेद-पुराणों से प्रेरित नामों की एक लिस्ट लेकर आये हैं. चलिए इस लिस्ट पर डालते है एक नजर.

Vedic Baby Boy Names: जब हमारे घर पर एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में सारा परिवार उसके पीछे लग जाता है. परिवार का हर सदस्य यह चाहता है कि इस बच्चे को किसी भी तरह की कोई तकलीफ या फिर परेशानी न हो. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में कई तरह की चीजें परिवार लिए काफी जरूरी हो जाती हैं. इन्हीं में से एक चीज है उसके लिए नाम का चुनाव करने की. जब आप बच्चे के लिए एक नाम का चुनाव करते हैं तो ऐसे में आपके दिमाग में यह बात जरूर आनी चाहिए कि आप उसके लिए जो भी नाम चुनेंगे वह उसके साथ जीवनभर साथ रहेगा. केवल यहीं नहीं, इसी नाम से उसे जाना जाएगा और पहचान भी मिलेगी. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर हाल ही में एक बेटे ने जन्म लिया है. आज हम आपके बेटे के लिए वेद पुराणों से प्रेरित नामों की एक लिस्ट लेकर आये हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

आपके बेटे के लिए ये हैं खूबसूरत वैदिक नाम

  • आदित्य: यह नाम सूर्यदेव से प्रेरित है. आप अपने बेटे के लिए इस नाम को चुन सकते हैं.
  • अद्याह: इस नाम का अर्थ होता है पहला, यह भगवान शिव का भी एक नाम है.
  • अक्षर: इस नाम का अर्थ होता है देवताओं का नेता. यह नाम भगवान शिव , ब्रह्मा और विष्णु का भी एक नाम है.
  • अनघ: यह नाम भगवान विष्णु का ही एक नाम है. इसका अर्थ होता है दोषरहित या पापरहित.
  • अंशुमत: इस नाम का अर्थ होता है शानदार या फिर चमकदार.
  • भारव: इस नाम का अर्थ होता है धनुष की डोरी.
  • भीम: भीम का जिक्र महाभारत में मिल जाता है. भीम को उसकी ताकत और बहादुरी की वजह से जाना जाता है..
  • चिन्मय: इस नाम का अर्थ होता है सर्वोच्च चेतना. यह भगवान गणेश का भी एक नाम है.
  • देवव्रत: महाभारत में पितामह भीष्म का नाम देवव्रत था.
  • देवांक: इस नाम का अर्थ होता है भगवान द्वारा लिखा गया.
  • ध्रुव: इस नाम का अर्थ होता है निरंतर या वफादार.
  • दुर्विश: इस नाम का अर्थ होता है वह जो विष से प्रभावित न हो सके.
  • एकलव्य: इस नाम का जिक्र आपको महाभारत में मिल जाएगा.
  • गौरांग: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा व्यक्ति जो गोरा रंग का हो.
  • गीतांश: इस नाम का अर्थ होता है गीता का एक अंश.

Also Read: Baby Names: आपके प्यारे से बेटे पर खूब जचेंगे ये क्यूट और यूनिक नाम, सुनने वाले भी करेंगे तारीफ

Also Read: Baby Names: आपके नन्हे कान्हा के लिए ये हैं भगवान कृष्ण से प्रेरित खूबसूरत नाम, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें