Baby Names: देवताओं की भाषा संस्कृत से चुनें प्यारी सी बेटी के लिए एक नाम, साथ ही जानें अर्थ
Baby Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस लिस्ट में से उसके लिए एक बेहद ही खूबसूरत नाम चुन सकते हैं. ये सभी नाम संस्कृत भाषा से लिए गए हैं.
Baby Names: जब हमारे घर पर एक बेटी का जन्म होता है तो ऐसे में पूरा घर और परिवार जश्न मनाने में जुट जाता है. सभी को इस बच्चे की चिंता रहती है कि इस बच्ची को किसी भी तरह की कोई तकलीफ या फिर परेशानी न हो. इस नन्ही की जान की जरूरतों का ख्याल रखना सभी अपनी जिम्मेदारी समझने लगते हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इस बच्ची के लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर हाल ही में एक बेटी ने जन्म लिया है. आज हम आपके घर के लक्ष्मी के लिए देवों की भाषा संस्कृत से कुछ आकर्षक और यूनिक नामों की एक लिस्ट लेकर आए हैं. केवल यहीं नहीं, इस आर्टिकल में हम आपको इन नामों के अर्थ भी बताने जा रहे हैं. तो चलिए संस्कृत भाषा से लिए गए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
संस्कृत भाषा से प्रेरित आपकी बेटी के लिए कुछ नाम
- प्रेमा: इस नाम का अर्थ होता है प्रेम या फिर स्नेह.
- नम्रता: इस नाम का अर्थ होता है नम्र.
- मेधा: इस नाम का अर्थ होता है बुद्धि.
- कीर्तना: इस नाम का अर्थ होता है भजन.
- हर्षदा: इस नाम का अर्थ होता है खुशियां लाने वाली.
- गौरिका: इस नाम का अर्थ होता है खूबसूरत लड़की.
- अनया: इस नाम का अर्थ होता है अटूट और शालीन.
- पर्णिका: इस नाम का अर्थ होता है एक छोटा सा पत्ता.
- संजना: इस नाम का अर्थ होता है एकता.
- साक्षी: इस नाम का अर्थ होता है गवाह.
- ओमजा: इस नाम का अर्थ होता है इश्वर की शक्ति.
- हिमानी: इस नाम का अर्थ होता है शक्ति.
- गुंजिता: इस नाम का अर्थ होता है गूंज.
- आद्या: इस नाम का अर्थ होता है शुरूआत.
- मानसी: इस नाम का अर्थ होता है स्त्री.
बेबी नेम्स से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
Also Read: Baby Names: आपकी बेटी के लिए नहीं मिलेंगे इससे प्यारे और खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर एक नजर
Also Read: Baby Names: स्नेह और प्रेम से भरा रहेगा आपकी बेटी का जीवन, इस लिस्ट से चुनें एक खास नाम