Baby Names: बेटी के लिए यहां से चुनें संस्कृत के खूबसूरत नाम, साथ ही जानें इनके अर्थ
Baby Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो इस लिस्ट से उसके लिए एक संस्कृत का नाम चुन सकते हैं. ये नाम सुनने में जितने खूबसूरत हैं उतने ही खूबसूरत इनके अर्थ भी हैं.
Baby Names: घर पर जब एक बेटी का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी इस नन्ही सी जान के पीछे लग जाते हैं. सभी के मन में सिर्फ एक विचार होता है कि इस बच्ची को किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्ची की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब एक बच्ची का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इसके लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की है जो इस समय अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं. आज हम आपकी इस प्यारी सी बेटी के लिए संस्कृत से प्रेरित नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम सुनने में जितने मनमोहक और खूबसूरत हैं इनके अर्थ भी उतने ही खूबसूरत हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
आपकी बेटी के लिए संस्कृत के नाम
- आद्या: इस नाम का अर्थ होता है पहला.
- आर्वी: इस नाम अर्थ होता है शांत.
- अनौष्का: इस नाम का अर्थ होता है जीवन से भरपूर.
- आद्यशा: इस नाम का अर्थ होता है पहला.
- आर्शी: इस नाम का अर्थ होता है शासन या फिर सिंहासन.
- बियांका: इस नाम का अर्थ होता है बेदाग़ या फिर सफेद.
- बेला: इस नाम का अर्थ होता है लता.
- बामिनी: इस नाम का अर्थ होता है देवी पार्वती का नाम.
- ईरा: इस नाम का अर्थ होता है संगीतमय और मधुर.
- ऋषिका: इस नाम का अर्थ होता है ऋषि की पत्नी.
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर