Loading election data...

Baby Names: देवी-देवताओं पर आधारित यहां से चुनें अपने बच्चों के लिए नाम, जानें अर्थ

Baby Names Inspired by Gods and Goddess: अगर आप अपने बच्चों के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो आज हम आपके साथ देवी-देवताओं से प्रेरित नामों की एक लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं.

By Saurabh Poddar | August 31, 2024 5:14 PM

Baby Names: छोटे बच्चों के लिए देवी-देवताओं से प्रेरित नाम काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं. माता-पिता अक्सर अपने बच्चों के लिए एक ऐसे नाम की तलाश में रहते हैं जो सुनने में तो खूबसूरत हो ही बल्कि इसके साथ ही इनका महत्व भी काफी ज्यादा हो. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जो इस समय अपने बेटे-बेटी के लिए एक नाम की तलाश में हैं. आज हम आपके साथ छोटे बच्चों के लिए नामों की एक लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं. बता दें ये सभी नाम भारतीय देवी-देवताओं पर आधिरत हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

देवियों से प्रेरित छोटी बच्चियों के नाम

अदिति: इस नाम का अर्थ होता है जिसकी कोई सीमा न हो.
आद्या: इस नाम का अर्थ होता है जिसका जन्म रविवार के दिन हुआ हो.
अपर्णा: यह नाम देवी पार्वती से प्रेरित है. यह नाम शक्ति, साहस और वीरता को दर्शाता है.
भाग्यश्री: इस नाम का अर्थ होता है अच्छी किस्मत
देवेशि: इस नाम का अर्थ होता है सभी देवों का मुखिया
हंसिनी: इस नाम का अर्थ होता है वह जो हंस पर सवार हो
इरा: इस नाम का अर्थ होता है धरती
किशोरी: यह नाम देवी पार्वती से प्रेरित है.
मेध: इस नाम का अर्थ होता है बुद्धि
नित्या: इस नाम का अर्थ होता है स्थिर

Also Read: Baby Names: आपके बेटे के लिए ये हैं सबसे प्यारे और यूनिक नाम, जानें अर्थ

Also Read: Baby Names: आपके प्यारे से राजकुमार के लिए ये हैं बेहद ही खूबसूरत वैदिक नाम, देखें लिस्ट

देवताओं से प्रेरित बेटों के नाम

अनीश: इस नाम का अर्थ होता है सर्वोच्च
अर्हा: यह नाम भगवान शिव से प्रेरित है
अवनीश: इस नाम का अर्थ होता है सम्पूर्ण विश्व के स्वामी
एव्यावन: यह नाम भगवान विष्णु से प्रेरित है.
जतिन: इस नाम का अर्थ होता है जिसके बाल उलझे हुए हों
केशव: यह नाम भगवान श्री कृष्ण से प्रेरित है.
मुकुंद: यह एक काफी पॉपुलर नाम है जो भगवान विष्णु से प्रेरित है.
रूद्र: यह नाम भगवान शिव से प्रेरित है. इसका अर्थ होता है शक्तिशाली
सतिंद्र: इस नाम का अर्थ होता है सच्चाई के देवता
तरुण: इस नाम का अर्थ होता है वृद्ध न होने वाला

Also Read: Baby Names: आपकी नन्ही सी जान के लिए ये हैं सबसे खूबसूरत तीन अक्षरों वाले नाम, देखें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version