Baby Names: इस दिवाली बच्चे के लिए चुनें प्रकाश से प्रभावित ये नाम

Baby Names: अगर आप अपने बच्चे के लिए प्यारा-सा नाम खोज रहे हैं, तो इस लेख में ऐसे कुछ नामों की सूची दी जा रही है, जो प्रकाश से प्रभावित नाम है और आपके बच्चे पर बहुत अच्छे लगेंगे.

By Tanvi | October 25, 2024 12:12 PM
an image

Baby Names: जब घर में किसी शिशु का जन्म होता है, तो पूरा घर खुशियों से खिल उठता है. बच्चे की प्यारी मुस्कान, सभी लोगों का दिल जीत लेती है. परिवार के सभी सदस्य बच्चे के पालन-पोषण में व्यस्त नजर आते हैं. बच्चे के आने से माता-पिता की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. जिसमें से एक शुरुआती और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बच्चे का अच्छा नाम रखने की भी होती है. नाम का अर्थपूर्ण होना भी बहुत जरूरी होता है, क्योंकि यह नाम ही आगे जाकर बच्चे की पहचान बनता है. नाम के बारे में लोग यह भी कहते हैं कि इसका अर्थपूर्ण होना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि नाम के अर्थ का जीवन पर बहुत असर पड़ता है. बच्चा माता पिता के जीवन में नया प्रकाश लेकर आता है. अगर आप अपने बच्चे के लिए प्यारा-सा नाम खोज रहे हैं, तो इस लेख में ऐसे कुछ नामों की सूची दी जा रही है, जो प्रकाश से प्रभावित नाम है और आपके बच्चे पर बहुत अच्छे लगेंगे.

Baby Boy Names with Meaning

Credit-istock

आरुष- आरुष एक बहुत प्यारा नाम है, जिसका अर्थ होता है भोर या सूर्य की पहली किरण.

रेयांश– रेयांश नाम का अर्थ होता है सूर्य की किरण या उज्ज्वल.  

दीपक– दीपक नाम का अर्थ होता है, ऐसी चीज जिसमें हमेशा प्रकाश दीप्तिमान रहता है.

प्रदीप– प्रदीप नाम का अर्थ होता है ऐसा व्यक्ति जो अपने व्यक्तित्व से सबको प्रकाशित करता हो.

रोशन– रोशन नाम का अर्थ होता है चमकीला प्रकाश.

Also read: Baby Names: बेटे पर बहुत अच्छे लगेंगे भगवान शिव के ये नाम, शक्ति और आध्यात्मिकता का है प्रतीक 

Also read: Baby Names: अपनी बिटिया का रखें प्रकृति से प्रभावित ये नाम

तेजस – तेजस नाम का अर्थ होता है, चमक या आभा.

ज्योत– ज्योत एक बहुत प्यार नाम है और इसका अर्थ होता है, ज्वाला.

उज्ज्वल– आप अपने बेटे का उज्ज्वल नाम भी रख सकते हैं, इस नाम का अर्थ होता है प्रकाशमान.

अनवर- अनवर नाम का अर्थ होता है, ऐसा व्यक्ति जिसके चेहरे पर हमेशा तीज दिखाई देता है.

प्रकाश– प्रकाश शब्द खुद में भी एक बहुत प्यारा नाम है.

Also read: Baby Girl Names: बेटी के लिए चुनें मां लक्ष्मी के ये शुभ और आध्यात्मिक नाम

Exit mobile version