Baby Names: शुक्रवार को जन्मी बेटी को दें माता संतोषी से प्रेरित ये नाम, देखें लिस्ट

Baby Names: शुक्रवार के दिन जन्म हुई बेटी को माता संतोषी से जुड़ा ये प्यारा नाम दें.

By Shashank Baranwal | December 26, 2024 6:56 PM
an image

Baby Names: हिन्दू धर्म में हर दिन का अपना अलग महत्व होता है. हर दिन किसी न किसी देवी या भगवान से जुड़ा हुआ है. ऐसे में शुक्रवार का दिन मां संतोषी का दिन माना जाता है. इस दिन संतोषी माता की विधि विधान से पूजा की जाती है. अगर शुक्रवार के ही दिन बेटी का जन्म हुआ है और उसके लिए एक धार्मिक नाम ढूंढ रहे हैं तो उसे संतोषी माता से प्रेरित नाम दे सकते हैं. इस आर्टिकल में माता संतोषी से जुड़े कुछ नाम बताए गए हैं जो कि न सिर्फ धार्मिक है बल्कि ये नाम मॉडर्न भी हैं. साथ ही इन नामों का मतलब भी बहुत ही खास है.

यह भी पढ़ें- Baby Names: गुरुवार के दिन बच्चे का जन्म हुआ है तो रखें ये प्यारा नाम, देखें लिस्ट

अपनी बेटी को दें माता संतोषी से प्रेरित ये नाम

  • भव्या– इस नाम का अर्थ भाग्यशाली होता है.
  • अर्पणा– जो पत्तों से रहित हो.
  • आद्या– इस नाम का अर्थ उत्कृष्ट होता है.
  • वराही– माता संतोषी का वाहन वराह है, इसलिए उन्हें वराही कहा जाता है.

यह भी पढ़ें- Baby Names: माता पार्वती से प्रेरित अपनी बेटी को दें ये प्यारा नाम, देखें लिस्ट

  • वाची– इस नाम का अर्थ मधु और मीठा होता है.
  • आर्या– इस नाम का अर्थ परोपकारी होता है.
  • यति– इस नाम का अर्थ दिव्य ज्ञान की प्राप्ति होता है.

बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें

  • शांभवी– माता संतोषी से जुड़ा एक नाम.
  • अश्विका– यह भी माता संतोषी से जुड़ा हुआ है.
  • ज्ञाना– इस नाम का अर्थ ज्ञानी और बुद्धिमान होता है.

यह भी पढ़ें- Baby Names: सोमवार के दिन जन्में बच्चे को दें भगवान शिव से जुड़ा ये प्यारा नाम, देखें लिस्ट

Exit mobile version