Baby Names: बहुत ही मनमोहक हैं वेदो से जुड़े बच्चों के ये नाम, मतलब भी बहुत है खास

Baby Names: बच्चे के लिए सही नाम का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि माना जाता है कि नाम व्यक्तित्व निर्धारण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

By Shashank Baranwal | February 8, 2025 8:10 AM
an image

Baby Names: बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता के साथ घर के सभी सदस्यों पर कई जिम्मेदारियां आ जाती है, जिनमें से एक नाम रखने की भी होती है. बच्चे के लिए सही नाम का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि माना जाता है कि नाम व्यक्तित्व निर्धारण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में अगर आपको हाल ही में पेरेंट्स बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और बच्चे के लिए एक खूबसूरत और प्यारे नाम की तलाश कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में वेदों से जुड़े कई शानदार नाम बताए गए हैं. वेदों से जुड़े होने के कारण इन सभी नामों का अर्थ बहुत ही खास है. आप इस लिस्ट में बताए कोई भी नाम अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Baby Names: बच्चों को दें विभिन्न देवताओं के ये शानदार नाम, शायद ही पहले सुने होंगे ये नाम

यह भी पढ़ें- Baby Names: राम जैसा बेटे चाहते हैं, तो बच्चे को दें भगवान राम से जुड़ा ये प्यारा नाम

  • विहान– इस नाम का अर्थ सुबह होता है.
  • युवान– जिस पर भगवान शिव का आशीर्वाद हो.
  • दिविज– जिन लोगों का जन्म स्वर्ग में हुआ हो.
  • यक्षित– जो हमेशा के लिए रहने वाला है.
  • दक्ष– दो अक्षर का यह बहुत ही प्यारा नाम है. इसका अर्थ सक्षम होता है.
  • अदिरा– जो हर परिस्थिति का डटकर सामना करता है.
  • मिराया– भगवान कृष्ण के भक्त के लिए यह प्यारा नाम.
  • चार्वी– इस नाम का अर्थ सुंदर होता है.
  • अहाना– सूर्य की पहली किरण को अहाना कहते हैं.
  • निमित– इस नाम का अर्थ भाग्य होता है.

यह भी पढ़ें- Baby Names: नन्हें राजकुमार को दें गणेश जी से जुड़ा ये प्यारा नाम, शिव-पार्वती की रहेगी विशेष कृपा

Exit mobile version