Baby Names: जनवरी में आ रहे नन्हें मेहमान को दें ये प्यारा नाम, अर्थ है बेहद खास

Baby Names: अगर जनवरी महीने में आपके घर बच्चे की किलकारी गूंजने वाली हैं और उसके लिए एक अच्छे नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में कुछ यूनिक और मॉडर्न नाम बताए गए.

By Shashank Baranwal | December 31, 2024 7:34 PM

Baby Names: नया साल इंसान के जीवन में नई खुशियां और नई उमंगे लेकर आता है, क्योंकि लोग यह उम्मीद रखते हैं कि नया साल पुराने साल से बेहतर होगा. वहीं जब नए साल के शुरुआत में ही घर में नन्हे मेहमान का आगमन हो तो यह खुशियां दोगुनी हो जाती है. ऐसे में अगर जनवरी महीने में आपके घर बच्चे की किलकारी गूंजने वाली हैं और उसके लिए एक अच्छे नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में कुछ यूनिक और मॉडर्न नाम बताए गए. जिनमें से आप अपने बच्चे के लिए कोई भी नाम चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Baby Names: धार्मिक ही नहीं मॉडर्न भी हैं भगवान विष्णु से जुड़े ये नाम, अपने बच्चे के लिए जरूर चुनें

यह भी पढ़ें- Baby Names: शुक्रवार को जन्मी बेटी को दें माता संतोषी से प्रेरित ये नाम, देखें लिस्ट

लड़कों का नाम

  • अचिर– इस नाम का अर्थ नया होता है.
  • अविरल– जो कभी न रुके अर्थात निरंतर.
  • एकम– इस नाम का अर्थ एकता से लगाया जा सकता है.
  • आद्विक– इस नाम का अर्थ अद्वितीय होता है.
  • शरविल– भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा नाम.

बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें

लड़कियों का नाम

  • प्रिशा– इस नाम का अर्थ ईश्वर का उपहार होता है.
  • गार्गी– ऋषि याज्ञवल्क्य की स्त्री का नाम.
  • तृशिका– माता लक्ष्मी के नाम से जुड़ा.
  • आध्या– दुर्गा माता से जुड़ा हुआ नाम.
  • आख्या– इस नाम का अर्थ वर्णन होता है.

Next Article

Exit mobile version