Baby Names: नन्हें राजकुमार को दें ये प्यारा सा नाम, 2024 में रहे काफी फेमस, देखें लिस्ट

Baby Names: आज के पेरेंट्स अपने बच्चों का नाम काफी सोच समझकर रखते हैं. ऐसी मान्यता है कि नाम का असर बच्चों के व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव डालता है.

By Shashank Baranwal | December 10, 2024 6:53 PM

Baby Names: साल 2024 के विदाई का समय नजदीक है. यह साल कुछ लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया तो कुछ लोगों के लिए चुनौतियों भरा रहा है. वहीं इस साल कई लोगों के घरों में बच्चों की किलकारियां भी गूंजी हैं. ऐसे में अगर आपको भी इसी साल पेरेंट्स बनने का सौभाग्य मिला है और अपने बच्चे के लिए कोई मॉडर्न और यूनिक नाम ढूंढ रहे हैं तो इस आर्टिकल से बताएं नामों से चुन सकते हैं. ये नाम साल 2024 में काफी फेमस रहे हैं और ट्रेंडिंग में रहे हैं. इन सभी नामों का भी अर्थ बहुत ही खास है, क्योंकि आज के पेरेंट्स अपने बच्चों का नाम काफी सोच समझकर रखते हैं. ऐसी मान्यता है कि नाम का असर बच्चों के व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव डालता है.

Also Read: Baby Names: स्नेह और प्रेम से भरा रहेगा आपकी बेटी का जीवन, इस लिस्ट से चुनें एक खास नाम

Also Read: Baby Girl Names: अपनी नन्हीं परी को दें ये प्यारा सा नाम, सभी का अर्थ है खास, देखें लिस्ट

  • इरेश– यह भगवान विष्णु और गणेश का दूसरा नाम है.
  • इशांक– इस नाम का अर्थ हिमालय का स्वामी होता है.
  • अव्यान– वह व्यक्ति जो उत्तम और भाग्यशाली है.
  • इश्वित– ईश्वर के समान मोहक चेहरा वाला.
  • आरव– इस नाम का अर्थ शांत होता है.
  • विवान– सुबह के समय सूर्य से निकलने वाली किरणें.
  • रेयांश– इस नाम का अर्थ प्रकाश की किरण होता है.
  • अद्वैत– इस नाम का अर्थ अनूठा होता है.
  • ईशान– भगवान शिव से जुड़ा हुआ नाम.
  • वृतिक– इस नाम का अर्थ पवित्र होता है.

Also Read: Modern Baby Girl Names: रानी बिटिया का नाम चुनिए ये मॉडर्न लिस्ट में से

Next Article

Exit mobile version