Baby Names: अपने बच्चे को दें भगवान भोलेनाथ से जुड़ा ये प्यारा नाम, बना रहेगा शिवजी का आशीर्वाद

Baby Names: कई पेरेंट्स बच्चे का नाम किसी न किसी देवी-देवताओं के नाम पर रखते हैं. इसके पीछे उनकी ख्वाहिश रहती है कि बच्चे को भगवान के गुण और बुद्धि भी प्राप्त हो.

By Shashank Baranwal | February 11, 2025 10:19 PM

Baby Names: अक्सर मां-बाप अपने बच्चों के नाम रखते समय ज्यादा जल्दबाजी नहीं करते हैं. काफी सोच-विचार के बाद ही बच्चों को कोई प्यारा नाम देते हैं, क्योंकि यह माना जाता है कि नाम का असर व्यक्तित्व पर पड़ता है. साथ ही कई पेरेंट्स बच्चे का नाम को किसी न किसी देवी-देवताओं के नाम पर रखते हैं. इसके पीछे उनकी ख्वाहिश रहती है कि बच्चे को भगवान के गुण और बुद्धि भी प्राप्त हो.  ऐसे में अगर हाल ही में आपने बेटे को जन्म दिया है, तो इस आर्टिकल में भगवान भोलेनाथ से जुड़े कई नामों का सुझाव दिया गया है, जो कि न सिर्फ धार्मिक हैं, बल्कि यूनिक और मॉडर्न भी हैं. ऐसे में इस लिस्ट में बताए कोई भी नाम आप अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Baby Names: बेटे को दें चंद्र देव से जुड़ा ये शानदार नाम, शायद ही पहले सुना होगा आपने

यह भी पढ़ें- Baby Names: सूरज की तरह चमकेगी आपके बच्चे की किस्मत, बेटे को दें सूर्य देव से जुड़ा ये प्यारा नाम

भगवान भोलेनाथ से जुड़े टॉप 10 नाम

  • रूद्र– दो अक्षर का भगवान भोलेनाथ से जुड़ा बहुत ही प्यारा नाम.
  • जतिन– जो उलझे हुए बालों वाला हो. साथ ही इस नाम का अर्थ अनुशासित भी होता है.
  • अभिदेव– जो सबसे बड़ा भगवान हो.
  • अमृत्यु– इस नाम का अर्थ अमर होता है.
  • रुद्रांश– जो भगवान शिव का अंश हो.
  • अनिकेत– जिसका कोई घर न हो, जो संन्यासी हो.
  • शिवांश– भगवान शंकर से जुड़ा एक प्यारा नाम.
  • एकाक्ष– भगवान शिव से जुड़ा बहुत ही शानदार नाम है.
  • शाश्वत– जो हमेशा रहने वाला हो.
  • शिवांग– इस नाम का अर्थ भगवान शिव का एक हिस्सा होता है.

यह भी पढ़ें- Baby Names: बहुत ही मनमोहक हैं वेदो से जुड़े बच्चों के ये नाम, मतलब भी बहुत है खास

Next Article

Exit mobile version