Baby Names: राम जैसा बेटे चाहते हैं, तो बच्चे को दें भगवान राम से जुड़ा ये प्यारा नाम

Baby Names: अगर आपको हाल ही में पेरेंट्स बनने का सौभाग्य मिला है और बच्चे के लिए एक प्यारा नाम ढूंढ़ रहे हैं, तो इस आर्टिकल में भगवान राम से जुड़े कई शानदार नाम बताए गए हैं.

By Shashank Baranwal | February 6, 2025 6:52 PM

Baby Names: वर्तमान समय में बच्चों को मॉडर्न नाम देने की होड़ लगी हुई है. पेरेंट्स बच्चों को ऐसा नाम देने की ख्वाहिश रखते हैं, जो कि यूनिक हो. लेकिन जब घर में बड़े-बुजुर्ग रहते हैं, तो वे बच्चे का नाम धार्मिक रखना चाहते हैं. ऐसे में अगर आपको हाल ही में पेरेंट्स बनने का सौभाग्य मिला है और बच्चे के लिए एक प्यारा नाम ढूंढ़ रहे हैं, तो इस आर्टिकल में भगवान राम से जुड़े कई शानदार नाम बताए गए हैं. ये नाम न सिर्फ धार्मिक ही हैं, बल्कि मॉडर्न भी हैं. इसके अलावा, बच्चों को भगवान राम से जुड़े नाम देने से बच्चे का व्यक्तित्व सही होने की प्रबल संभावना होगी, क्योंकि माना जाता है कि नाम व्यक्तित्व निर्धारण में सहायक होता है.

यह भी पढ़ें- Baby Names: नन्हें राजकुमार को दें गणेश जी से जुड़ा ये प्यारा नाम, शिव-पार्वती की रहेगी विशेष कृपा

यह भी पढ़ें- Baby Names: लाडले बेटे को दें भगवान कार्तिकेय से जुड़ा ये मॉडर्न नाम, शिव-पार्वती की बनी रहेगी कृपा

  • राघव– भगवान राम से जुड़ा एक प्यारा नाम.
  • रिशव– इस नाम का अर्थ श्रेष्ठ होता है.
  • रिवान– यह नाम भगवान राम के दिव्य रूप को दर्शाता है.
  • आरव– इस नाम का अर्थ शांत होता है.
  • रिहान– विष्णु के अवतार होने के कारण भगवान राम को इस नाम से भी जानते हैं.
  • अनिक्रत– इस नाम का अर्थ समझदार होता है.
  • निर्वेद– इस नाम का अर्थ भगवान का तोहफा होता है.
  • पराक्ष– इस नाम का अर्थ उज्ज्वल होता है.
  • अयांश– इस नाम का अर्थ सूरज की रोशनी होती है.
  • श्रीयांश– भगवान राम से जुड़ा एक प्यारा नाम.

यह भी पढ़ें- Baby Names: बिटिया रानी को दें श्रीराधा से जुड़ा ये सुंदर नाम, भगवान कृष्ण की उम्र भर रहेगी कृपा

Next Article

Exit mobile version