Baby Names: अपने बच्चे को दें भगवान विष्णु के इन 15 नामों में से एक नाम, देखें लिस्ट

Baby Names: अगर आप अपने बच्चे को एक अच्छा नाम देने की सोच रहे हैं तो भगवान विष्णु से प्रेरित इन नामों को दे सकते हैं.

By Shashank Baranwal | December 16, 2024 7:00 PM
an image

Baby Names: बच्चे के जन्म से घर में खुशहाली आ जाती है. बच्चे पालन पोषण में कोई कमी न रह जाए, इस बात की चिंता घर के सभी सदस्यों में बनी रहती है. वहीं जब तक बच्चे का कोई काम नहीं रखा जाता है तो उसे अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है, क्योंकि नाम बड़ा सोच समझ के रखा जाता है. यह बच्चे के व्यक्तित्व को भी प्रभावित करता है. इसीलिए माता-पिता बहुत यूनिक और अर्थपूर्ण नाम रखते हैं. ऐसे में अगर आप अपने बच्चे को एक अच्छा नाम देने की सोच रहे हैं तो भगवान विष्णु से प्रेरित इन नामों को दे सकते हैं.

Also Read: Baby Names: अपने बच्चों को दें ऋग्वेद से प्रेरित ये प्यारा नाम, जीवन रहेगा खुशहाल

  • यज्ञेश– इस नाम का अर्थ ईश्वर की पूजा या बलिदान होता है.
  • विश्वम– इस नाम का अर्थ ब्रह्मांड का स्वामी होता है.
  • धरेश– भगवान विष्णु से जुड़े इस नाम का अर्थ पृथ्वी का स्वामी होता है.
  • नमीश– भगवान विष्णु से जुड़े इस नाम का अर्थ दृढ़संकल्पी और स्वतंत्र होता है.
  • शुभांग– जिसका सबसे सुंदर रूप होता है.

Also Read: Baby Girl Names: अपनी गुड़िया को दें मां लक्ष्मी से जुड़ा नाम, सुख-समृद्धि से भरा होगा जीवन

  • अच्युत– इस नाम का अर्थ अमर होता है.
  • प्रणव– इस नाम को बुद्धिमान का प्रतीक माना जाता है.
  • अश्रित– इस नाम का अर्थ राजा होता है.
  • रिवांश– सफलता पाने की दृढ़ इच्छा रखने वाला इंसान.
  • विट्ठल– इस नाम का अर्थ समृद्धि प्रदान करने वाले से लगाया जाता है.
  • ह्रदेव– भगवान विष्णु से जुड़े इस नाम का अर्थ ह्रदय का हिस्सा होता है.
  • विभु– इस नाम का अर्थ महान होता है.

Also Read: Baby Names: नन्हें राजकुमार को दें ये प्यारा सा नाम, 2024 में रहे काफी फेमस, देखें लिस्ट

  • अचिंत्य– इस नाम का अर्थ अतुलनीय और अकल्पनीय होता है.
  • वासु– इस नाम का अर्थ अमूल्य, रत्न, कीमती और धनवान होता है.
  • विराज– इस नाम का अर्थ बुद्धिमान होता है.

Also Read: Modern Baby Names: अपने बच्चों को दें ये खूबसूरत नाम, अर्थ है बेहद खास

Exit mobile version