Baby Names: अपने बच्चों को दें भगवान बुद्ध से जुड़ा ये प्यारा नाम, देखें लिस्ट

Baby Names: बौद्ध धर्म में भी कुछ पॉपुलर नाम हैं, जिनमें कुछ नाम भगवान बुद्ध से भी जुड़े हुए हैं, जो कि धार्मिक होने के साथ-साथ यूनिक और मॉडर्न भी हैं.

By Shashank Baranwal | January 1, 2025 7:03 PM
an image

Baby Names: बच्चे के लिए नाम की तलाश कर रहे हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ हिन्दू नाम ही रखें. आप बौद्ध धर्म से जुड़े नाम भी अपने बच्चों को दे सकते हैं, क्योंकि बौद्ध धर्म हिन्दू धर्म से ही निकला है. बौद्ध धर्म में भी कुछ पॉपुलर नाम हैं, जिनमें कुछ नाम भगवान बुद्ध से भी जुड़े हुए हैं, जो कि धार्मिक होने के साथ-साथ यूनिक और मॉडर्न भी हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में भगवान बुद्ध और बौद्ध धर्म से जुड़े कुछ नाम बताए गए हैं, जिनमें से कोई भी नाम आप अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Baby Names: जनवरी में आ रहे नन्हें मेहमान को दें ये प्यारा नाम, अर्थ है बेहद खास

यह भी पढ़ें- Baby Names: धार्मिक ही नहीं मॉडर्न भी हैं भगवान विष्णु से जुड़े ये नाम, अपने बच्चे के लिए जरूर चुनें

गौतम बुद्ध और बौद्ध धर्म से जुड़े नाम

  • अतिद– इस नाम का अर्थ सूर्य होता है.
  • अनुरक– थाई पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस नाम का अर्थ पुरुष देवदूत होता है.
  • तथागत– भगवान बुद्ध से जुड़ा एक सुंदर नाम.
  • निर्वाण– इस नाम का अर्थ शून्य की स्थिति को प्राप्त करना होता है.
  • अनुमन– गौतम बुद्ध से जुड़ा हुआ नाम. इसका अर्थ धैर्य होता है.

बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें

  • इशिन– इस नाम का अर्थ बुद्धिमान होता है.
  • मुनीश– भगवान बुद्ध से जुड़ा एक नाम.
  • न्यान– इस नाम का अर्थ होशियार होता है.
  • न्यूंत– इस नाम का अर्थ फलना-फूलना होता है.
  • दीपांकर– जिस शख्स को शांति में रहना पसंद हो.

यह भी पढ़ें- Baby Names: शुक्रवार को जन्मी बेटी को दें माता संतोषी से प्रेरित ये नाम, देखें लिस्ट

Exit mobile version