Baby Names: नन्हें राजकुमार को दें गणेश जी से जुड़ा ये प्यारा नाम, शिव-पार्वती की रहेगी विशेष कृपा
Baby Names: अगर आपको भी हाल ही में पेरेंट्स बनने का सौभाग्य मिला है, तो अपने बेटे का नाम गणेश भगवान से जुड़े नामों पर रख सकते हैं.
Baby Names: गणेश जी भोलेनाथ और माता पार्वती के छोटे बेटे हैं. उन्हें सुख-समृद्धि और बुद्धि का देवता माना जाता है. कोई भी शुभ कार्य या पूजा हो, उनका नाम जरूर लिया जाता है, क्योंकि यह संभावित बाधाओं को दूर करने का काम करते हैं. कई माता-पिता अपने बच्चों को गणेश जी से जुड़ा नाम देना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आपको भी हाल ही में पेरेंट्स बनने का सौभाग्य मिला है, तो अपने बेटे का नाम गणेश भगवान से जुड़े नामों पर रख सकते हैं. इस आर्टिकल में गणेश भगवान से जुड़े कुछ बहुत ही शानदार नाम सुझाए गए हैं, जो कि न सिर्फ धार्मिक हैं, बल्कि यूनिक और मॉडर्न भी हैं. इनका अर्थ भी बहुत ही अच्छा है. ऐसे में इस लिस्ट में से कोई भी नाम अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Baby Names: लाडले बेटे को दें भगवान कार्तिकेय से जुड़ा ये मॉडर्न नाम, शिव-पार्वती की बनी रहेगी कृपा
यह भी पढ़ें- Baby Names: बिटिया रानी को दें श्रीराधा से जुड़ा ये सुंदर नाम, भगवान कृष्ण की उम्र भर रहेगी कृपा
- अमेय– इस नाम का अर्थ असीम होता है, यानी जिसकी कोई सीमा नहीं होती है.
- अनव– इस नाम का अर्थ दयालु हृदय होता है.
- अन्मय– इस नाम का अर्थ जिसे तोड़ा न जा सके होता है.
- गौरिक– गणेश जी से जुड़ा यह बहुत ही प्यारा नाम है.
- ओजस– जो रोशनी या प्रकाश से भरा हुआ हो.
बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें
- अथर्व– इस नाम का अर्थ ज्ञान होता है.
- कवीश– गणेश जी से जुड़ा बहुत ही शानदार नाम है.
- अद्वैत– गणेश जी से जुड़ा यह नाम बहुत ही सुंदर है.
- तक्ष– दो अक्षर का यह नाम बहुत ही प्यारा है. यह शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है.
- ऋद्धेश– यह शांति के देवता का प्रतीक स्वरूप नाम है.
यह भी पढ़ें- Baby Names: नन्हीं परी को दें मां सरस्वती से प्रेरित ये प्यारा नाम, पढ़ाई में रहेगी अव्वल