Baby Names: बेटे को दें चंद्र देव से जुड़ा ये शानदार नाम, शायद ही पहले सुना होगा आपने

Baby Names: चंद्र देव के अलग-अलग रूप और गुण हैं, जो कि बच्चों के लिए बहुत शुभ और अद्भुत साबित हो सकते हैं. चंद्र देव से जुड़ा नाम रखने से बच्चों में सौम्यता का आभास दिलाने का काम करेगा.

By Shashank Baranwal | February 10, 2025 6:03 PM
an image

Baby Names: हिन्दू धर्म में चंद्रमा को देवता माना जाता है. इन्हें शांति, सुंदरता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर आप अपने बच्चे के लिए नाम ढूंढ रहे हैं, तो चंद्र देव से प्रेरित नाम रख सकते हैं. चंद्र देव से जुड़ा नाम बच्चों के लिए बहुत ही सुंदर और अर्थपूर्ण हो सकता है. चंद्र देव के अलग-अलग रूप और गुण हैं, जो कि बच्चों के लिए बहुत शुभ और अद्भुत साबित हो सकते हैं. चंद्र देव से जुड़ा नाम रखने से बच्चों में सौम्यता का आभास दिलाने का काम करेगा. ऐसे में इस लिस्ट में चंद्र देव से जुड़े कई नाम सुझाए गए हैं, जो कि न सिर्फ धार्मिक हैं, बल्कि यूनिक और मॉडर्न भी हैं. ऐसे में इस लिस्ट में से कोई भी नाम अपने बच्चों के लिए चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Baby Names: सूरज की तरह चमकेगी आपके बच्चे की किस्मत, बेटे को दें सूर्य देव से जुड़ा ये प्यारा नाम

यह भी पढ़ें- Baby Names: बहुत ही मनमोहक हैं वेदो से जुड़े बच्चों के ये नाम, मतलब भी बहुत है खास

चंद्र देव से जुड़ा बेटे के 10 नाम

  • चित्रांक– जो चंद्रमा के समान सुंदर हो.
  • मोनांक– जो व्यक्ति चंद्रमा का अंश हो.
  • रोहनिश– इस नाम का अर्थ आकाश में चमकने वाला चंद्रमा होता है.
  • शशांक– इस नाम का अर्थ चंद्रमा और कर्पूर होता है.
  • मृगांक– इस नाम का अर्थ वायु होता है.
  • मयंक– इस नाम का अर्थ खास यानी विशिष्ट होता है.
  • हिमांशु– चंद्र देव से जुड़ा प्यारा नाम.
  • चित्रेश– इस नाम का अर्थ गुणवान होता है.
  • शशि– चंद्र देव से जुड़ा दो अक्षर का प्यारा नाम.
  • नीलेश– चंद्र देव को नीलेश नाम से भी पुकारा जाता है.

यह भी पढ़ें- Baby Names: बच्चों को दें विभिन्न देवताओं के ये शानदार नाम, शायद ही पहले सुने होंगे ये नाम

Exit mobile version