Baby Names: बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपकी इस प्यारी सी बेटी के लिए नामों की एक लंबी सी लिस्ट लेकर आये हैं. ये सभी नाम इतने ज्यादा खूबसूरत हैं कि जो भी इन नामों को सुनेगा एक बार उसके चेहरे पर मुस्कान जरूर आएगी. तो चलिए आपकी बेटी के इन नामों की लिस्ट को देखते हैं और साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं.
आपकी बेटी के लिए कुछ खूबसूरत नाम
- आध्या: इस नाम का अर्थ होता है पहली शक्ति.
- आशना: इस नाम का अर्थ होता है मित्र या फिर प्रियतम.
- अमरा: इस नाम का अर्थ होता है शाश्वत.
- आरिया: इस नाम का अर्थ होता है वायु या फिर राग.
- अक्षिता: इस नाम का अर्थ होता है अद्भुत लड़की.
- जोया: इस नाम का अर्थ होता है प्यार या फिर देखभाल करने वाला.
- युविका: इस नाम का अर्थ होता है जवान लड़की.
- जारा: इस नाम का अर्थ होता है फूल या फिर राजकुमारी.
- वन्या: इस नाम का अर्थ होता है देवताओं का उपहार या फिर दयालु.
- उर्वी: इस नाम का अर्थ होता है धरती.
- समायरा: इस नाम का अर्थ होता है मनमोहक.
- सान्वी: इस नाम का अर्थ होता है ज्ञान या फिर देवी लक्ष्मी.
- रिया: इस नाम का अर्थ होता है गायिका.
- ओजस्विनी: इस नाम का अर्थ होता है उज्जवल और चमकदार.
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर