Baby Names: बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपके घर की इस लक्ष्मी के लिए बेहद ही खूबसूरत और अद्वितीय नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम सुनने में तो खूबसूरत हैं ही लेकिन उसके साथ ही इनके अर्थ भी बेहद ही मनमोहक और जबरदस्त हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही इनके अर्थ भी जानते हैं.
आपकी बेटी के लिए कुछ अद्वितीय और खूबसूरत नाम
- आलिया: इस नाम का अर्थ होता है ऊंचा या उच्चतम सामजिक प्रतिष्ठा.
- आशना: इस नाम का अर्थ होता है मित्र या फिर प्रियतम.
- अद्विका: इस नाम का अर्थ होता है एक सी या फिर अद्वितीय.
- अनिका: इस नाम का अर्थ होता है प्रतिभा या फिर कृपा.
- आरिनि: इस नाम का अर्थ होता है शांतिपूर्ण या फिर साहसिक.
- दानया: इस नाम का अर्थ होता है इश्वर का उपहार.
- देवांशी: इस नाम का अर्थ होता है दिव्य.
- ग्रीष्म: इस नाम का अर्थ होता है गर्मियों का मौसम.
- कायरा: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य.
- महिका: इस नाम का अर्थ होता है ओस की बूंदें.
- प्रिशा: इस नाम का अर्थ होता है इश्वर का तोहफा या फिर प्रिय.
- रम्या: इस नाम का अर्थ होता है रमणीय या फिर सुंदर.
- समायरा: इस नाम का अर्थ होता है मनमोहक.
- सिद्धि: इस नाम का अर्थ होता है उपलब्धि और सफलता.
- तनीषा: इस नाम का अर्थ होता है इच्छा या फिर महत्वाकांक्षा.
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर