22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: भगवान राम से प्रेरित ये हैं आपके नन्हे राजकुमार के लिए बेहद ही खूबसूरत नाम, देखें लिस्ट

Baby Boy Names: अगर आप अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके साथ भगवान राम से प्रेरित बच्चों के नामों की एक लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं.

Baby Boy Names on Lord Ram: अगर आप भगवान राम के भक्त हैं और इस समय अपने घर के नन्हे से राजकुमार के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको उसके लिए एक बेहद ही खूबसूरत नाम चुनने में मदद मिलेगी. आज हम आपके साथ नामों की एक लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं जो भगवान राम से प्रेरित हैं या फिर आप ऐसा भी कह सकते हैं कि ये सभी नाम भगवान राम पर आधारित हैं. आप इनमें से कोई सा भी प्यारा सा नाम अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इनके अर्थ भी जानते हैं.

भगवान राम से प्रेरित आपके बेटे के लिए नाम

  • रामनाथ: इस नाम का अर्थ होता है वह व्यक्ति जो राजा राम का रक्षक या स्वामी है
  • अभिराम: इस नाम का अर्थ होता है वह जो मन को भाता है या फिर जो काफी अद्भुत है
  • शनय: इस नाम का अर्थ होता है जिसे खत्म नहीं किया जा सकता है
  • अवधेश: इस नाम का अर्थ होता है अयोध्या का नरेश
  • अनिक्रत: इस नाम का अर्थ होता है ऊंचे कुल में जन्म लेने वाला
  • धृतिल: इस नाम का अर्थ होता है शांत और संयमित स्वभाव वाला
  • ध्रुवित: इस नाम का अर्थ होता है शांतिपूर्ण
  • जैतराा: इस नाम का अर्थ होता है जीत का प्रतीक
  • जयराम: इस नाम का अर्थ होता है प्रभु श्री राम का ह्रदय
  • राघवेंद्र: इस नाम का अर्थ होता है रघुवंश का नेता
  • राघव: इस नाम का अर्थ होता है रघु का वंशज
  • रामप्रसाद: इस नाम का अर्थ होता है भगवान राम का तोहफा
  • रामानुज: इस नाम का अर्थ होता है प्रभु राम का भाई
  • सर्वेश: इस नाम का अर्थ होता है संसार के स्वामी

Also Read: Baby Names: भगवान विष्णु से प्रेरित ये हैं आपके बेटे के लिए कुछ खूबसूरत नाम, जानें अर्थ

Also Read: Baby Names: आपके बच्चे के भाग्य को बदलकर रख देंगे ये खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें