10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: महादेव से प्रेरित ये हैं आपके बेटे के लिए कुछ मनमोहक नाम, यहां जानें अर्थ

Baby Names: अगर आप अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस लिस्ट में से उसके लिए भगवान शिव से प्रेरित एक नाम चुन सकते हैं. चलिए डालते हैं इस लिस्ट पर एक नजर.

Baby Names: भगवान शिव अपनी शक्ति, बुद्धि और करुणा के लिए जाने जाते हैं. हिंदू पौराणिक कथाओं में उन्हें देवों के देव महादेव के नाम से भी बताया गया है. उनके दिव्य गुण दुनिया भर में कई लोगों को प्रेरित करते हैं. अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं और इस समय अपने बच्चे के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो आज की यह आर्टिकल काफी काम की होने वाली है. आज हम आपके लिए भगवान शिव के नामों से प्रेरित नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. आप इनमें से कोई सा भी नाम अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं और साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं.

भगवान शिव से प्रेरित ये हैं आपके बेटे के लिए कुछ नाम

  • आशुतोष: इस नाम का अर्थ होता है जो सभी की इच्छाएं पूरी करते हैं.
  • भैरव: इस नाम का अर्थ होता है जो भय को समाप्त करता है.
  • जगदीश: इस नाम का अर्थ होता है ब्रह्माण्ड के स्वामी.
  • जतिन: इस नाम का अर्थ होता है जिसके बाल उलझे हुए हों.
  • लोकपाल: इस नाम का अर्थ होता है जो दुनिया का ख्याल रखता है.
  • महादेव: इस नाम का अर्थ होता है महानतम ईश्वर.
  • महानिधि: इस नाम का अर्थ होता है महान भंडार.
  • महेश: इस नाम का अर्थ होता है सर्वोच्च प्रभु.
  • महेश्वर: इस नाम का अर्थ होता है देवताओं के प्रभु.
  • नटराज: इस नाम का अर्थ होता है नृत्य कला का राजा.
  • ओमकार: इस नाम का अर्थ होता है ओम के निर्माता.
  • प्रणव: इस नाम का अर्थ होता है ओम की आदि ध्वनि के प्रवर्तक.
  • प्रियदर्शन: इस नाम का अर्थ है प्रेमपूर्ण दृष्टि का.
  • रूद्र: इस नाम का अर्थ होता है दहाड़ने वाला.
  • सदाशिव: इस नाम का अर्थ होता है पारलौकिक.

Also Read: Baby Names: ये हैं आपके बेटे के लिए इस साल के सबसे ट्रेंडिंग और खूबसूरत नाम, देखें लिस्ट

Also Read: Baby Names: आपके घर के चिराग पर खूब जचेंगे ये शानदार नाम, सुनने वाले भी होंगे मंत्रमुग्ध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें