Baby Names: भगवान विष्णु से प्रेरित ये हैं आपके बेटे के लिए कुछ क्यूट नाम, देखें लिस्ट और जानें अर्थ

Baby Names Based on Lord Vishnu: अगर आप अपने नन्हे से बेटे के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो आज हम आपके साथ भगवान विष्णु से प्रेरित कुछ क्यूट बच्चों के नाम शेयर करने जा रहे हैं.

By Saurabh Poddar | July 27, 2024 5:10 PM
an image

Baby Names: अगर आपके घर में एक बेटे ने जन्म लिया है और आप इस समय उसके लिए एक नाम की तलाश में हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपके साथ भगवान विष्णु से प्रेरित छोटे बच्चों के लिए कुछ नामों को शेयर करने जा रहे हैं. ये सभी नाम बेहद ही खूबसूरत हैं और आपके नन्हे से बेटे के साथ पूरी जिंदगी रहकर उसके जीवन में काफी पॉजिटिव असर डाल सकते हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इनके अर्थ को भी जानते हैं.

भगवान विष्णु से प्रेरित बेटे के लिए कुछ नाम

श्रीहान: आप अपने बेटे का नाम श्रीहान रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है सुंदर और मनमोहक.
धरेश: बेटों के लिए धरेश एक बेहद ही खूबसूरत नाम है. इस नाम का अर्थ होता है पृथ्वी का स्वामी.
शुभांग: आप अपने बेटे का नाम शुभांग भी रख सकते हैं. यह सबसे खूबसूरत नामों में से एक है. इस नाम का अर्थ होता है सबसे सुंदर रूप.
आदवन: आप अपने बेटे के लिए इस नाम को चुन सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है सूर्य के समान तेज वाला.
आवर्तन: आपके बेटे के लिए यह एक काफी सुंदर नाम हो सकता है. इस नाम का अर्थ होता है अनदेखे गति वाला.
मोक्षित: बेटे के लिए मोक्षित एक बेहद ही खूबसूरत नाम हो सकता है. इसका अर्थ होता है जिसने मोक्ष पा लिया हो.
निकेश: आप अपने बेटे के लिए निकेश नाम को चुन सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है उद्धार करने वाला.

Also Read: Baby Names: जुड़वा बेटों के लिए यहां से चुनें क्यूट सा नाम, साथ ही जानें अर्थ

Also Read: Baby Names: अगर बारिश के मौसम में हुआ है बच्चे का जन्म, तो खूब जचेगा ये नाम

Also Read: Baby Names: अपने बच्चों के लिए चुने अंतरिक्ष से प्रभावित ये यूनिक नाम

LifeStyle Trending Video

Exit mobile version