Baby Names: सूरज की तरह चमक उठेगी किस्मत, बेटे के लिए चुनें सूर्य देव से प्रेरित नाम

Baby Names: अगर आप अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो आज हम आपके साथ नामों की एक लिस्ट शेयर करने वाले हैं. ये सभी नाम सूर्य देव से प्रेरित है. आप इनमें से कोई सा भी नाम अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं.

By Saurabh Poddar | July 28, 2024 6:27 PM
an image

Baby Boy Names: जब हमारे घर पर एक छोटे बच्चे का जन्म होता है तो चारों तरह एक जश्न और रौनक का माहौल होता है. माता-पिता के साथ ही परिवार के बाकी सभी सदस्य भी इस नये मेहमान के आसपास लगे रहते हैं. सभी इस नन्हे से जान को अलग-अलग नामों से बुलाते हैं. घर में छोटे बच्चे के आने के साथ ही परिवार के सभी सदस्यों के ऊपर एक जिम्मेदारी आ जाती है और वह होती है इस बच्चे के लिए एक नाम सोचना. आज के समय में बच्चों के मॉडर्न और यूनिक नाम रखने का चलन है. लोग अपने बच्चे के लिए सबसे अलग और खूबसूरत नाम की तलाश करने में लगे हुए रहते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जो इस समय अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश में हैं. आज हम आपको छोटे बच्चों के कुछ नामों की एक लिस्ट शेयर करने जा रहे है. ये सभी नाम सूर्य देव से प्रेरित हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

सूर्य देव से प्रेरित बेटे के लिए कुछ नाम

आरुष: यह एक बेहद ही खूबसूरत नाम है. इस नाम का अर्थ होता है सूर्य की पहली किरण.
आदित्य: आप अगर चाहें तो अपने बेटे का नाम आदित्य रख सकते है. इस नाम का अर्थ होता है सूर्य.
अंशुल: लोगों को अपने बेटे के लिए अंशुल नाम काफी ज्यादा पसंद आता है. इस नाम का अर्थ होता है सूर्य की किरण.
अरुण: आप अपने बेटे का नाम अरुण रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है सूर्य.
दिवाकर: यह एक संस्कृत से उत्त्पन्न हुआ नाम है. यह नाम सूर्य के लिए संस्कृत नामों में से एक है.
भास्कर: इस नाम की उत्पत्ति इंडोनेशिया से हुई है. इस नाम का अर्थ सूर्य होता है.
ईशान: आप अगर चाहें तो अपने बेटे का नाम ईशान रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है सूर्य.

Also Read: Baby Names: भगवान विष्णु से प्रेरित ये हैं आपके बेटे के लिए कुछ क्यूट नाम, देखें लिस्ट और जानें अर्थ

Also Read: Baby Girl Name: R अक्षर से निकला है बेटी का नाम, यहां से चुनें लाडली के लिए खूबसूरत नाम

Also Read: Baby Names: जुड़वा बेटों के लिए यहां से चुनें क्यूट सा नाम, साथ ही जानें अर्थ

LifeStyle Trending Videos

Exit mobile version