29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: अगर बारिश के मौसम में हुआ है बच्चे का जन्म, तो खूब जचेगा ये नाम

Baby Names: अगर आपके बच्चे का जन्म बारिश के मौसम में हुआ है और आप उसके लिए बारिश पर आधारित किसी नाम की खोज कर रहे हैं तो आपकी मदद के लिए , नीचे कुछ बारिश आधारित नामों की सूची दी गई है.

Baby Names:  मौसम में किसी भी व्यक्ति की मनोस्थिति को प्रभावित करने की शक्ति होती है, बारिश का मौसम हमेशा लोगों में स्फूर्ति एवं ताजगी उत्पन्न करने का कार्य करता है. यह एक प्राकृतिक चीज है और लोगों के जीवन में बहुत महत्व रखती है. कई लोग चाहते हैं की जो नाम वो अपने बच्चे का रखें उस नाम का कोई महत्व हो या कोई अर्थ हो, इसलिए लगातार माता-पिता अपने बच्चे के लिए नए और अनोखे नाम की तलाश में रहते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ नामों का सुझाव दे रहें हैं, जो आप अपने बच्चों के लिए रख सकते हैं. नीचे कुछ बारिश के मौसम के आधार पर बच्चों के रखे जाने वाले नाम दिए गए हैं.

इंद्र

हिन्दू धर्म में इंद्र वर्षा और आकाश के देवता हैं. इंद्र एक संस्कृत शब्द है, जिसका हिन्दी में अर्थ होता है वर्षा की बूंदों को धारण करने वाला. भारत में प्रायः लड़कों के नामकरण में इंद्र नाम का प्रयोग किया जाता है.

Also read: Parenting Tips: अपने बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Also read: Baby Names: अपने बच्चों के लिए चुने अंतरिक्ष से प्रभावित ये यूनिक नाम

Also read: Monsoon Skin Care: बारिश के मौसम में अपनी स्किन का इस प्रकार रखें ध्यान, फॉलो करें ये टिप्स

अधीरा

इस शक्तिशाली हिंदू नाम का अर्थ है बिजली.

रेवा

रेवा एक हिन्दी नाम है, जिसका अर्थ है बारिश. रेवा नाम भारत की सात पवित्र नदियों में से एक को संबोधित करता है. अगर आप अपनी बेटी का नाम र अक्षर से रखना चाहते हैं तो रेवा एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

Also read: Sawan latest Mehendi Design: इस सावन आपके हाथों पर खूब जाचेगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

अनन

हिब्रू और अरबी दोनों मूलों वाला नाम, अनन का अर्थ है बादल या वाष्प.

मेहुल

इस हिंदी नाम का मतलब या तो बारिश या बादल होता है.

Also read: Aloo Fruit Chaat Recipe: सावन के व्रत में खाएं आलू फ्रूट चाट, जानिए क्या है रेसिपी

वर्शल

अगर आप अपने बेटे के लिए व अक्षर से कोई नाम ढूंढ रहे हैं तो वर्शल नाम भी रख सकते हैं. वर्शल का अर्थ होता है वर्षा या बारिश.

वृष्टि

वृष्टि का अर्थ बारिश से होता है. यह नाम सुंदर और अलग होने के साथ ही बहुत खूबसूरत भी है. अगर आपके घर लड़की हुई है तो यह नाम उसके लिए बहुत सही विकल्प रहेगा.

Also see: आपके नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज,जानें कैसा होता है D नाम वाले लोगों का स्वभाव

इरावत

हिन्दी में, इरावत का अर्थ है वर्षा के बादल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें