Baby Names: ‘क’ अक्षर से देना चाहते हैं अपने बच्चे को खास और प्यारा नाम, देखें लिस्ट

Baby Names: बच्चे का नाम रखना बहुत बड़ा काम है. पेरेंट्स अक्सर यूनिक और अच्छे नामों की खोज में भी रहते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों का नाम रखने की सोच रहे हैं तो ‘क’ अक्षर से शुरू होने वाले नामों की देखें लिस्ट.

By Sweta Vaidya | February 9, 2025 3:07 PM

Baby Names: किसी भी इंसान का नाम उसकी पहचान होता है. यह बात आवश्यक हो जाती है कि जब भी हम अपने बच्चों का नाम दें तो अच्छा और मीनिंगफुल नाम रखना चाहिए. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो वह अपने माता-पिता के जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आता है. बच्चों के आगमन के साथ ही उसके नाम की चर्चा भी होने लगती है. ऐसे में हर माता-पिता सोच में रहते हैं कि वह अपने बच्चों को क्या नाम दें जो आगे चलकर उसके व्यक्तित्व में भी नजर आए. अगर आप भी अपने बच्चों के लिए नाम खोज रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको ‘क’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम के बारे में जानकारी देंगे.

बेटी के लिए नाम 

  • क्रिशा: इस नाम का अर्थ है दिव्य.  
  • काशवी: इस नाम का अर्थ होता है उदय या चमकदार. 
  • कौशिकी: यह नाम देवी दुर्गा का है. 
  • कायरा: इस नाम का अर्थ होता है शांति. 
  • कृति: इस नाम का अर्थ है रचना. 

बेबी नेम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Baby Names: अपने बच्चे को दें ‘व’ अक्षर से ये खास नाम, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें: Baby Names: आपके बेटे के लिए ये हैं सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहने वाले नाम, देखें लिस्ट और जानें इनके अर्थ

बेटे के लिए नाम 

  • कनिष्क: एक प्राचीन राजा का नाम. 
  • केशव: भगवान कृष्ण का एक नाम. 
  • कुशल: इस नाम का अर्थ है निपुण. 
  • कियान: इस नाम का अर्थ है भगवान की कृपा.
  • कुंजल: इस नाम का अर्थ है कोयल. 

यह भी पढ़ें: Baby Names: घर के चिराग को दें ‘अ’ अक्षर से ये प्यारा नाम, मतलब भी है शानदार

Next Article

Exit mobile version