Baby Names: ये हैं लड़कों के लिए सबसे खूबसूरत नामों की लिस्ट, आप भी जरूर डालें नजर

Baby Names: आज हम आपके साथ लड़कों के लिए नामों की एक लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं. ये सभी नाम जितने खूबसूरत हैं उतने ही यूनिक भी. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

By Saurabh Poddar | August 27, 2024 4:51 PM
an image

Baby Boy Names: जब हमारे घर पर एक नन्हे मेहमान का आगमन होता है तो हमारे लिए एक उत्सव के समान होता है. पूरे घर में रौनक छा जाती है और इसके साथ ही परिवार के सभी सदस्य छोटे से बच्चे के कामों में ही लगे रहते है. जब घर पर छोटे बच्चे का आगमन होता है तो ऐसे में पूरा परिवार उसके लिए एक नाम की तलाश में लग जाते हैं. ऐसे मेंअगर आपके घर पर एक बेटे के जन्म लिया है और आप उसके लिए एक नाम की तलाश में हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपके लिए छोटे लड़कों के लिए नामों की एक लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं. ये सभी नाम खूबसूरत तो हैं ही बल्कि, इसके साथ ही ये सभी नाम काफी यूनिक भी हैं.

लड़कों के लिए ये है नामों की लिस्ट

  • आकाश: लड़कों के लिए यह नाम काफी पॉपुलर है. इस नाम का अर्थ होता है आसमान.
  • आर्निक: इस नाम का अर्थ होता है अपने आप में अनोखा या फिर ऐसा कोई जो सबसे अलग हो.
  • अभिनव: इस नाम का अर्थ होता है यूनिक, समझदार या फिर चालाक.
  • अक्षत: इस नाम का अर्थ है जिसे नुकसान न पहुंचाया जा सकता हो या फिर जिसे चोट न लगे.
  • दर्शील: इस नाम का अर्थ होता है जो दिखने में अच्छा या फिर आकर्षक हो.
  • देवांश: इस नाम का अर्थ है भगवान का अंश.
  • दुर्जोय: इस नाम का अर्थ होता है चांद.
  • हिमांश: इस नाम का अर्थ होता है भगवान शिव का अंश.
  • जीत: इस नाम का अर्थ होता है विजयी और कामियाबी.
  • कुणाल: इस नाम का अर्थ होता है कमल या फिर कोई ऐसा जिसे सभी चीजों में सुंदरता दिखाई देती हो.
  • मयंक: इस नाम का अर्थ होता है वह व्यक्ति जो चंद्रमा की तरह शांत और स्थिर है.
  • नैतिक: इस नाम का अर्थ होता है अच्छे स्वभाव वाला और महान नैतिकता वाला व्यक्ति.
  • नक्श: इस नाम का अर्थ होता है चांद.
  • पार्थिक: इस नाम का अर्थ होता है प्योर और इनोसेंट.
  • राजवीर: इस नाम का अर्थ होता है बहादुर और ताकतवर राजा.

Also Read: Baby Names: आपके बेटे के लिए नहीं मिलेंगे इससे ज्यादा खूबसूरत नाम, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ

Also Read: Baby Names: अपने घर के चिराग के लिए यहां से चुनें बेहद ही खूबसूरत और यूनिक नाम

Exit mobile version