Baby Names: बच्चों के लिए एक नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटे ने जन्म लिया है. आज हम मकर संक्रांति के इस मौके पर आपके बेटे के लिए सूर्य देव से प्रेरित नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. आप इनमें से कोई सा भी नाम अपने घर के चिराग के लिए चुन सकते हैं. ये नाम सुनने में जितने खूबसूरत हैं इनके अर्थ भी उतने ही शानदार हैं. तो चलिए सूर्य देव से प्रेरित नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
बेटे के लिए सूर्य देव से प्रेरित नाम
- आदित्य: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य.
- आरुष: यह नाम सूर्य देव से प्रेरित है.
- अंशुल: इस नाम का अर्थ होता है चमक या फिर रौशनी.
- अरुण: इस नाम का अर्थ होता है सुबह का सूरज.
- अयान: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य की चाल.
- भास्कर: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य.
- दिप्तांशु: इस नाम का अर्थ होता है चमकता हुआ दीप्तिमान सूरज.
- दिव्यांशु: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य की दिव्य किरणें.
- ईशान: इस नाम का अर्थ होता है भगवान शिव का स्वरूप सूर्य.
- इनोदय: इस नाम का अर्थ होता है सूर्योदय.
- प्रत्युष: इस नाम का अर्थ होता है.
- शाश्वत: इस नाम का अर्थ होता है सूरज और स्वर्ग.
- तेजस: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य की ऊर्जा और प्रतिभा.
- विहान: इस नाम का अर्थ होता है भोर या सूर्योदय.
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर