Baby Names: लड़कों के लिए ये हैं ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले कुछ नाम, देखें पूरी लिस्ट

Baby Names Starting With A: अगर आप अपने बच्चे का नाम 'अ' अक्षर स रखना चाहते हैं तो यहां पर आपको कुछ नाम और उनके अर्थ बताये गए हैं.

By Saurabh Poddar | June 9, 2024 3:38 PM
an image

Baby Names: छोटे बच्चों के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक काफी अहम हो जाता है. आप जो भी नाम अपने बच्चे का रखेंगे पूरी जिंदगी उसी नाम से उसे जाना और पहचाना जाएगा. आज का जो दौर है इस समय आप अपने बच्चे के लिए एक मॉडर्न नाम का चुनाव करें यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. एक मॉडर्न और मीनिंगफुल नाम आपके बच्चे को आत्मविश्वास से भर देता है, आज इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसे नामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शुरुआत ‘अ’ अक्षर से हुई है. केवल यहीं नहीं आज हम आपको इन नामों के अर्थ भी बताने वाले हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले ये हैं कुछ मॉडर्न नाम

  • आभास: आप अगर चाहें तो अपने बेटे का नाम आभास रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है अनुभूति या फिर वास्तविक.
  • आदम्य: आप अपने बच्चे का नाम आदम्य रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है अपने दम पर.
  • आबीर: आपके बच्चे के लिए आबीर एक अच्छा नाम साबित हो सकता है. इस नाम का अर्थ होता है गुलाल.
  • आदि: लड़को के लिए आदी एक काफी जबरदस्त नाम साबित हो सकता है. इस नाम का अर्थ होता है शुरुआत, सबसे ज्यादा जरूरी, प्रथम या फिर आभूषण.
  • आदर्श: आप अपने बच्चे का नाम आदर्श रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ सूरज, सिद्धांत और विश्वास होता है.
  • आभीर: आप अगर चाहें तो अपने बेटे का नाम आभीर रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है एक चरवाहा या फिर राजवंश का नाम

Also Read: Baby Names: देवी पार्वती से प्रेरित ये हैं छोटी बच्चियों के लिए कुछ खूबसूरत नाम

Also Read: Baby Names: नन्ही से जान के लिए नाम की है तलाश? यहां खत्म होगी खोज

Also Read: Baby Names: K अल्फाबेट से शुरू होने वाले ये हैं मॉडर्न नेम ऑप्शन, जानें मतलब

Exit mobile version