Baby Names: शिव पुराण से प्रेरित ये हैं आपके बेटे के लिए कुछ शक्तिशाली नाम, यहां देखें लिस्ट

Baby Boy Names: अगर आप अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो ऐसे में इस लिस्ट से उसके लिए एक नाम का चयन कर सकते हैं. ये सभी नाम शिव पुराण से प्रेरित हैं.

By Saurabh Poddar | November 6, 2024 3:30 PM

Baby Names: हमारे सनातन धर्म में बच्चे के लिए एक सही नाम के चुनाव को काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार हम अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर बच्चे के व्यक्तित्व पर काफी ज्यादा पड़ता है. बता दें बच्चे के लिए नाम का चुनाव करना जितना सुनने में आसान लगता है उतना आसान होता नहीं है. हम अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं वह काफी गहरे अर्थ और आकांक्षाओं की ओर इशारा करते हैं. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन पेरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जो इस समय अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं. आज हम आपके प्यारे से बेटे के लिए शिव पुराण से प्रेरित कुछ बेहद ही खूबसूरत नाम लेकर आये हैं. चलिए डालते हैं नामों की इस लिस्ट पर एक नजर.

शिव पुराण से प्रेरित आपके बेटे के लिए शक्तिशाली नाम

अधिरोह: इस नाम का अर्थ होता है एक जो भीतर बैठा है.
जयंत: इस नाम का अर्थ होता है विजयी.
देवेश: इस नाम का अर्थ होता है देवताओं के देवता.
आद्या: इस नाम का अर्थ होता है पहला.
ईशान: इस नाम का अर्थ होता है राज करने वाला.
अक्षत: इस नाम का अर्थ होता है जिसे कुचला या तोड़ा न जा सके.
रूद्र: इस नाम का अर्थ होता है सबसे ताकतवर.
अनिकेत: इस नाम का अर्थ होता है विश्व के स्वामी.
जतिन: इस नाम का अर्थ होता है जिसके बाल उलझे हुए हों.
शूलीन: इस नाम का अर्थ है एक त्रिशूल के साथ.

Also Read: Baby Names: पैसे और भाग्य का धनी होगा आपका बेटा, इस लिस्ट से चुनें एक खूबसूरत नाम

Also Read: Baby Names: आपकी राजकुमारी के लिए ये हैं बेहद ही खूबसूरत और दुर्लभ नाम, यहां जानें अर्थ

Next Article

Exit mobile version