Baby Names: आपके घर के चिराग के लिए ये हैं संस्कृत भाषा से लिए गए कुछ यूनिक और मॉडर्न नाम

Baby Boy Names: अगर आप अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस लिस्ट में से उसके लिए एक मॉडर्न और यूनिक नाम चुन सकते हैं. बता दें ये सभी नाम संस्कृत भाषा से लिए गए हैं.

By Saurabh Poddar | December 16, 2024 10:39 AM

Baby Names: जब हमारे घर पर एक बेटे का जन्म होता है तो ऐसे में पूरा घर और परिवार जश्न मनाने में जुट जाता है. सभी को इस बच्चे की चिंता रहती है कि इस बच्चे को किसी भी तरह की कोई तकलीफ या फिर परेशानी न हो. इस बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखना सभी अपनी जिम्मेदारी समझने लगते हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इस बच्चे के लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर हाल ही में एक बेटे ने जन्म लिया है. आज हम आपके घर के इस चिराग के लिए देवों की भाषा संस्कृत से कुछ आकर्षक और यूनिक नामों की एक लिस्ट लेकर आए हैं. केवल यहीं नहीं, इस आर्टिकल में हम आपको इन नामों के अर्थ भी बताने जा रहे हैं. तो चलिए संस्कृत भाषा से लिए गए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

आपके बेटे के लिए संस्कृत भाषा से लिए गए कुछ नाम

  • शिवांश: इस नाम का अर्थ होता है भगवान शिव का अंश.
  • सात्विक: इस नाम का अर्थ होता है शुद्ध या फिर पवित्र.
  • तारुश: इस नाम का अर्थ होता है विजेता.
  • ओजस: इस नाम का अर्थ होता है प्रतिभावान.
  • साकेत: इस नाम का अर्थ होता है पवित्र स्थल.
  • कौस्तुभ: इस नाम का अर्थ होता है पौराणिक रत्न.
  • अरित: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जो तारीफ के काबिल हो.
  • मनन: इस नाम का अर्थ होता है विचारमग्न.
  • समर्थ: इस नाम का अर्थ होता है कुशल.
  • तन्मय: यह नाम भगवान शिव के कई नामों में से एक नाम है.
  • नमन: इस नाम का अर्थ होता है अभिवादन.
  • ओमान: इस नाम का अर्थ होता है रक्षा करने वाला.
  • गगन: इस नाम का अर्थ होता है आकाश.
  • आर्यन: इस नाम का अर्थ होता है सभ्य और महान.

Also Read: Baby Names: स्नेह और प्रेम से भरा रहेगा आपकी बेटी का जीवन, इस लिस्ट से चुनें एक खास नाम

Also Read: Baby Names: सुख-समृद्धि से भरा रहेगा जीवन, अपनी राजकुमारी के लिए यहां से चुनें मां पार्वती से प्रेरित नाम

Next Article

Exit mobile version