8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: ये हैं आपके बेटे के लिए इस साल के सबसे ट्रेंडिंग और खूबसूरत नाम, देखें लिस्ट

Baby Names: अगर आप अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस लिस्ट में से एक नाम चुन सकते हैं. ये सभी नाम इस साल सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहें है.

Baby Names: अगर हाल ही में आपके घर पर एक नन्हे से बेटे का जन्म हुआ है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा काम की होने वाली है. आज हम आपके घर पर आए इस नन्हे से मेहमान के लिए बेहद ही खूबसूरत और इस साल सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. बता दें ये सभी नाम सुनने में जितने खूबसूरत हैं उतने ही मनमोहक इनके अर्थ भी हैं. जब आप इनमें से कोई सा भी नाम अपने बेटे के लिए चुनेंगे तो ऐसे में सुनने वाले भी इन नामों को तारीफ करते नहीं थकेंगे. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

आपके बेटे के लिए इस साल के सबसे पसंदीदा नाम

  • आरव: इस नाम का अर्थ होता है शांतिपूर्ण.
  • आद्विक: इस नाम का अर्थ होता है सबसे अलग.
  • अहान: इस नाम का अर्थ होता है रोशनी की पहली किरण.
  • कियांश: इस नाम का अर्थ होता है प्रतिभाओं से भरपूर.
  • आदित्य: यह नाम सूर्य देव के नामों में से एक है.
  • श्लोक: इस नाम का अर्थ होता है संस्कृत में लिखे गए मंत्र.
  • सार्थक: इस नाम का अर्थ होता है जो व्यक्ति अपने लक्ष्य के साथ टिका रहता है.
  • हर्ष: इस नाम का अर्थ होता ही खुशी या फिर उत्साह.
  • शौर्य: इस नाम का अर्थ होता है पराक्रम.
  • विहान: इस नाम का अर्थ होता है सुबह.
  • धैर्य: इस नाम का अर्थ होता है धीरज.
  • कैरव: इस नाम का अर्थ होता है सुंदरता का प्रतीक.
  • तेजस: इस नाम का अर्थ होता है प्रकाश.
  • पार्थ: यह नाम महाभारत के अर्जुन से प्रेरित है.

Also Read: Baby Names: आपके घर के चिराग पर खूब जचेंगे ये शानदार नाम, सुनने वाले भी होंगे मंत्रमुग्ध

Also Read: Baby Names: अपने हैंडसम बेबी बॉय के लिए यहां से चुनें एक ट्रेंडी और यूनिक नाम, साथ ही जानें अर्थ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें