Baby Names: बच्चे पर खूब जंचेगे N अक्षर के ये प्यारे नाम, अर्थ भी है बेहद खास

Baby Names: गर बच्चे का नाम अंग्रेजी के N अक्षर से निकला है, और इसी अक्षर से प्यारा नाम ढूंढ रहे हैं, तो इस लिस्ट में N अक्षर से लड़के और लड़कियों दोनों के लिए कुछ बेहतरीन नामों का सुझाव दिया गया है.

By Shashank Baranwal | January 24, 2025 8:43 PM

Baby Names: बच्चे के जन्म के बाद घर में खुशहाली बढ़ जाती है. घर के सभी सदस्यों के चेहरे पर एक अलग खुशी नजर आती है. उसके नाम को लेकर घर में चर्चा तेज होती है. कोई किसी नाम का सुझाव देता है, तो दूसरा किसी नाम से. लेकिन जब नाम जन्म के समय और जन्म की तारीख के हिसाब से रखा जाता है, तो एक खास अक्षर से ही नाम की तलाश रहती है. ऐसे में अगर बच्चे का नाम अंग्रेजी के N अक्षर से निकला है, और इसी अक्षर से प्यारा नाम ढूंढ रहे हैं, तो इस लिस्ट में N अक्षर से लड़के और लड़कियों दोनों के लिए कुछ बेहतरीन नामों का सुझाव दिया गया है. ये नाम मॉडर्न के साथ-साथ यूनिक भी हैं, जिनके नाम का मतलब भी बहुत ही खास है.

यह भी पढ़ें- Baby Names: M अक्षर से ढूंड रहे हैं बेटे और बेटी के लिए नाम, इस लिस्ट से चुनें खास नाम

यह भी पढ़ें- Baby Names: L अक्षर से बच्चे को दें ये खूबसूरत नाम, देखें लिस्ट

N अक्षर से लड़कों के नाम

  • निर्वेद– इस नाम का अर्थ विचारशील होता है.
  • निशांक– इस नाम का अर्थ विश्वसनीय होता है.
  • निहान– इस नाम का अर्थ रहस्य होता है.
  • नयंश– इस नाम का अर्थ अनोखा होता है.
  • निदिश– इस नाम का अर्थ ज्ञानी होता है.

बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें

N अक्षर से लड़कियों के नाम

  • नादिका– इस नाम का अर्थ सृजन करने वाली होती है.
  • नाभिता– इस नाम का अर्थ साहसी होता है.
  • नन्थिका– देवी पार्वती से जुड़ा प्यारा नाम.
  • नितारा– जिसकी जड़े गहरी होती हैं.
  • निवांशी– जो आपकी जिंदगी में मिठास घोल दे.

यह भी पढ़ें- Baby Names: आपके बच्चे पर जंचेगे K अक्षर के ये बेहतरीन नाम, देखें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version