Baby Names: जब हमारे घर पर एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में हमारी जिम्मेदारियां कई तरह से काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इस बच्चे के लिए एक नाम की तलाश करना. कई लोगों को लगता होगा कि बच्चे के लिए एक नाम का चुनाव करना कहां से कठिन है यह तो एक साधारण सा काम है लेकिन, अगर वास्तव में देखा जाए तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है. बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा हुआ ही काम है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर एक बेटे का जन्म हुआ है. आज हम आपके इस घर के चिराग के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आये हैं. ये सभी नाम सिर्फ सुनने में ही खूबसूरत नहीं हैं बल्कि इनके अर्थ भी उतने ही लाजवाब हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं.
आपके बेटे के लिए कुछ शुभ और खूबसूरत नाम
कबीर: इस नाम का अर्थ होता है महान, आदरणीय और शक्तिशाली
वेदांत: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जिसे वेदों का पूरा ज्ञान हो.
शिवांश: इस नाम का अर्थ होता है भगवान शिव का अंश
विराज: इस नाम का अर्थ होता है योद्धा, वैभव और संप्रभु
अयांश: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य की पहली किरण, माता-पिता का अंश
रेयांश: इस नाम का अर्थ होता है धारा का हिस्सा
किआन: इस नाम का अर्थ होता है भगवान की कृपा
अव्यान: इस नाम का अर्थ होता है बिना किसी दोष के
आरव: इस नाम का अर्थ होता है चमक या फिर एक म्यूजिकल नोट
विवान: इस नाम का अर्थ होता है मोड़न
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटा हो या फिर बेटी, नहीं मिलेंगे उसके लिए इनसे ज्यादा प्यारे नाम
ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए यहां से चुनें एक खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम
ये भी पढ़ें: Hindu Baby Names: आपके बेटे के लिए ये हैं ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले कुछ खूबसूरत नाम, जानें अर्थ