Baby Names: आपकी राजकुमारी पर और भी खूबसूरत लगेंगे ये ट्रेंडी नाम, सुनने वाले भी जमकर करेंगे तारीफ

Baby Girl Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस लिस्ट से उसके लिए एक खूबसूरत और ट्रेंडी नाम चुन सकते हैं. चलिए डालते हैं लिस्ट पर नजर.

By Saurabh Poddar | November 25, 2024 6:19 PM

Baby Names: अगर आपके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपके लिए खूबसूरत नामों की एक लम्बी लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में बताये गए सभी नाम जितने आधुनिक हैं उतने ही मनमोहक भी हैं. जब आप इनमें से कोई सा भी नाम अपनी बेटी के लिए चुनेंगे तो ऐसे में सुनने वाले भी इस नाम की जमकर तारीफ करेंगे. ये सभी नाम सुनने में जितने प्यारे हैं उतने ही प्यारे इन नामों के अर्थ भी हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इनके अर्थ भी जानते हैं.

आपकी बेटी के लिए कुछ खूबसूरत नाम

  • आन्या: इस नाम का अर्थ होता है अनुग्रह.
  • आशी: इस नाम का अर्थ होता है मुस्कान.
  • अद्विका: इस नाम का अर्थ होता है अद्वितीय.
  • आर्य: इस नाम का अर्थ होता है महान.
  • भव्या: इस नाम का अर्थ होता है बड़ा.
  • भावना: इस नाम का अर्थ होता है इमोशन.
  • चारवी: इस नाम का अर्थ होता है सुंदर.
  • देविका: इस नाम का अर्थ होता है देवी.
  • ईशा: इस नाम का अर्थ होता है इच्छा.
  • गार्गी: इस नाम का अर्थ होता है एक प्राचीन विद्वान.
  • गीतिका: इस नाम का अर्थ होता है एक छोटा सा गाना.
  • हीरल: इस नाम का अर्थ होता है चमकदार.
  • हिया: इस नाम का अर्थ होता है ह्रदय या फिर दिल.
  • ईरा: इस नाम का अर्थ होता है चौकन्ना.
  • जीविका: इस नाम का अर्थ होता है जीवन का स्त्रोत.

Also Read: Baby Names: आपकी प्यारी सी बेटी के लिए ये हैं कुछ खूबसूरत और मॉडर्न नाम, जानें अर्थ

Also Read: Baby Names: भगवान गणेश से प्रेरित ये हैं आपके नन्हे राजकुमार के लिए कुछ मनमोहक नाम

Next Article

Exit mobile version