Back Hand Mehndi Design: हरियाली तीज पर जरूर ट्राइ करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

Back Hand Mehndi Design: अगर आप हरियाली तीज पर मेहंदी लगाती हैं और इस बार आपको कोई ट्रेंडी डिजाइन नहीं मिल पा रही है, तो इस लेख में अपकी मदद के लिए कुछ ट्रेंडी बैक हैन्ड मेहंदी डिजाइन दिये गए हैं.

By Tanvi | August 6, 2024 8:32 PM

Back Hand Mehndi Design: भारत देश में त्योहारों और शुभ अवसरों पर मेहंदी लगाने का प्रचलन बहुत पुराना है. कई वर्षों से महिलाएं हर शुभ अवसर पर अपने हाथों में मेहंदी लगाते आई हैं. इस वर्ष 7 अगस्त को हरियाली तीज का त्योहार है और कुछ दिनों बाद ही रक्षा बंधन का त्योहार भी आ जाएगा, ऐसे में हर लड़की और महिलायें सोच रही होंगी की इस बार अपने हाथों में कौन-सी नई डिजाइन की मेहंदी लगाए. एक सुंदर डिजाइन की मेहंदी आपको बाकी लोगों से हट कर, एक अलग और ट्रेंडी लुक देगी. इस लेख में आपको कुछ नई और ट्रेंडी बैक हैन्ड मेहंदी के डिजाइन दिए गए हैं, जो आपके हाथों पर बहुत सुंदर लगेंगे. ये ट्रेंडी डिजाइन आपको इस हरियाली तीज पर ट्राइ करने ही चाहिए.

अरबी मेहंदी डिजाइन

Credit – ranchi_mehandi@1122 (instagram)
Credit – ranchi_mehandi@1122 (instagram)

इस डिजाइन में बड़े पैटर्न पाए जाते हैं और इसकी खासियत यह होती है कि इसमें फूल और पत्तियों से प्रभावित डिजाइन बनाए जाते हैं, ये डिजाइन आपके हाथों पर बहुत सुंदर लगेंगे.

Also read: Sawan latest Mehendi Design: इस सावन आपके हाथों पर खूब जाचेगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

Also read: Teej Mehndi Designs: तीज पर मेंहदी डिज़ाइन, अपने हाथों को सजाएं इन खूबसूरत पैटर्न्स के साथ

Also read: Sawan Mehndi Design : सावन के महीने में लगाएं ये यूनिक बैकहैंड मेहंदी डीजाइन, सब करेंगे तारीफ, आप भी ट्राई कीजिए

वर्गाकार पैटर्न

Credit – ranchi_mehandi@1122 (instagram)

आप अपने बैक हैन्ड पर ये वर्गाकार स्टाइल की मेहंदी डिजाइन भी लगा सकते हैं, ये मेहंदी डिजाइन लगाने में आसान होती है और पारंपरिक कपड़ों के साथ बहुत सुंदर लगती हैं.

फूल पैटर्न मेहंदी

Credit – ranchi_mehandi@1122 (instagram)
Credit – ranchi_mehandi@1122 (instagram)
Credit – ranchi_mehandi@1122 (instagram)

फूल पैटर्न वाली मेहंदी डिजाइन हमेशा से ही ट्रेंड में रहती है, इसका कारण ये है कि इस पैटर्न से फेस्टिवल की फील आती है और ये सूट, साड़ी और कुर्तियों पर भी बहुत सुंदर लगती है.

Also read: Latest Mehndi Design: 10 मिनट में लगाएं मेहंदी, यहां है लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Trending Video

Next Article

Exit mobile version