Bad Habits Effects: पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही मजबूत और विश्वास पर आधारित होता है. दोनों एक-दूसरे के साथी होते हैं और हर पत्नी चाहती है कि उसका पति मेहनत करके धन अर्जित करे और परिवार को हर सुख-सुविधा दे. लेकिन पत्नी की कुछ आदतें पति के लिये मुश्किलें खड़ी कर देती है. पत्नी की गलतियों के कारण घर में लक्ष्मी स्थायी रूप से नहीं टिक पाती और मेहनत के बावजूद पैसों की कमी बनी रहती है.आज हम आपको बताएंगे कि कौन सी आदतें ऐसी हैं जिनमें सुधार कर पत्नी अपने घर में खुशहाली और समृद्धि ला सकती हैं.
- दही का लेन -देन : घर में शाम को अक्सर महिलाएं दही का एक दूसरे से लेन-देन करती है. यह आदत घर की लक्ष्मी को नाराज कर सकती है.
- गूंथा हुआ आटा फ्रिज में रखना : घर में आटा पहले से गूंथकर फ्रिज में रखना भी गलत है. यह आदत लक्ष्मी को नाराज कर सकती है. आटा हमेशा जरूरत के समय ही गूंथना चाहिए.
- झूठे बर्तन छोड़ना : खाना बनाने के बाद चकला-बेलन या अन्य बर्तन सिंक में छोड़ देना भी घर में लक्ष्मी की अनहोनी का कारण बन सकता है.
- गैस पर रखी तवा या कढ़ाई : खाना बनाने के बाद अगर तवा या कढ़ाई गैस पर रखा जाए तो यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है और लक्ष्मी जी को भी नाराज कर सकता है.
- गर्म चूल्हा साफ करना : रोटी बनाने के बाद गर्म चूल्हे को तुरंत साफ करना भी एक गलत आदत है. इससे लक्ष्मी जी का रुख बदल सकता है.
- तीन रोटियां एक साथ परोसना : यदि पत्नी एक साथ तीन रोटियां परोस देती है तो यह घर में अशांति का कारण बन सकता है.
- झाड़ू को सही तरीके से न रखना : झाड़ू पोछा करने के बाद अगर झाड़ू को सही तरीके से नहीं रखा जाए तो यह घर में दुर्भाग्य ला सकता है. झाड़ू हमेशा छिपाकर रखा जाना चाहिए और उसे खड़ा नहीं करना चाहिए.
- पति से विवाद के बाद बाहर जाना :अगर पति-पत्नी के बीच विवाद हो जाए और पति घर से बाहर चला जाए तो यह भी लक्ष्मी जी को नाराज कर सकता है जिससे घर में धन का प्रवाह रुक सकता है.
Also Read : Vastu Tips of Marriage: शादी में आ रही अड़चनें अपनाएं ये ट्रिक्स, होगी चट मंगनी पट ब्याह
Also Read : Vastu Tips: धन की समस्या जल्द होगी खत्म अपनायें यह ट्रिक्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.