Bad Luck Tree for Home: घर पर नहीं आनी चाहिए इन पेड़ों की छाया, अंधकार से भर जाता है जीवन

Bad Luck Tree for Home: पीपल का वृक्ष पूजनीय है और धार्मिक दृष्टि से इसे पवित्र वृक्ष माना जाता है, लेकिन घर में पीपल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में पीपल का पेड़ होता है उस घर की तरक्की धीमी होने लगती है.

By Bimla Kumari | July 26, 2024 11:00 AM

Bad Luck Tree for Home, Vastu Tips: पेड़-पौधे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं और हरियाली लाते हैं. लेकिन कुछ पेड़ ऐसे भी होते हैं जो घर के लिए अशुभ माने जाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पेड़ों को घर के आसपास भी नहीं लगाना चाहिए. इस बारे में विस्तार से जानेंगे कि किन पेड़ों की छाया हमारे घर पर बिल्कुल नहीं आनी चाहिए.

कटहल


कटहल का पेड़ सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि घर के आसपास भी नहीं होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में कटहल का पेड़ लगा होता है उस घर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Bad luck tree for home: घर पर नहीं आनी चाहिए इन पेड़ों की छाया, अंधकार से भर जाता है जीवन 6

बेर


बेर का पेड़ भी घर के लिए बहुत अशुभ माना जाता है. क्योंकि इसमें कांटे होते हैं. घर में या घर के आसपास बेर का पेड़ होने से घर में नकारात्मकता आती है और भय का माहौल बना रहता है.

also read: Ekadashi Vrat Of August 2024: अगस्त में कब-कब है एकादशी व्रत, जानें तिथि समय और महत्व

also read: Sawan 2024: सावन में जरूर करें ऋषिकेश के इन शिव मंदिरों…

पीपल

Bad luck tree for home: घर पर नहीं आनी चाहिए इन पेड़ों की छाया, अंधकार से भर जाता है जीवन 7


पीपल का वृक्ष पूजनीय है और धार्मिक दृष्टि से इसे पवित्र वृक्ष माना जाता है, लेकिन घर में पीपल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में पीपल का पेड़ होता है उस घर की तरक्की धीमी होने लगती है.

गूलर

Bad luck tree for home: घर पर नहीं आनी चाहिए इन पेड़ों की छाया, अंधकार से भर जाता है जीवन 8


वास्तु शास्त्र के अनुसार गूलर का पेड़ भी घर के लिए अशुभ होता है. इससे घर में दरिद्रता आती है. वहीं अगर अंजीर का पेड़ घर की उत्तर दिशा में लगाया जाए तो नेत्र रोग होने की संभावना बढ़ जाती है.

खजूर

Bad luck tree for home: घर पर नहीं आनी चाहिए इन पेड़ों की छाया, अंधकार से भर जाता है जीवन 9


खजूर देखने में बहुत ही सुंदर लगता है, इसलिए कई लोग इसे अपने घर में लगाते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार घर में छुहारा नहीं लगाना चाहिए. अगर आप इसे लगाना चाहते हैं तो घर से कुछ दूरी पर लगाएं, अन्यथा आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

also read: Vaastu Tips: गिलहरी का रोजाना आपके घर पर आना दे रहा शुभ संकेत, जानें अन्य बातें

पाक्कड़


घर में पाक्कड़ का पेड़ लगाना भी अशुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि, अगर इस पेड़ को घर की दक्षिण दिशा में लगाया जाए तो आयु कम हो जाती है.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version