Bakrid 2022: ईद उल अजहा पर दिखना है सबसे स्टाइलिश, तो इन सेलिब्रिटी से लें बेस्ट बकरीद आउटफिट आइडिया
Bakrid 2022: इस साल बकरीद का त्योहार 10 जुलाई, रविवार को है. यह मुस्लिम समुदाय का दुसरा सबसे बड़ा त्योहार है. बकरीद या ईद उल अजहा के अवसर पर लोग ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं. महिलाएं सजती-संवरती हैं और हाथों पर मेहंदी रचाती हैं.
Bakrid 2022: बकरीद 2022 का त्योहार इस बार 10 जुलाई दिन रविवार को है. इस खास अवसर पर यदि आप सबसे आकर्षक और खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो हम आपको यहां बता रहे हैं ट्रेंडी आउटफिट आइडिया. जिसे आप भी इस बकरीद पर अपने लिए सेलेक्ट कर सकती हैं.
पेस्टल ग्रीन कलर और गोल्डेन वर्क कॉम्बिनेशन में यह कुर्ता-प्लाजो और दुप्पट्टा सेट कैरी कर हिना खान बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं. हिना खान के इस लुक को आप भी इस बकरीद पर ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ क्रीम गोल्डन बेस्ट नेकसेट, ईयर रिंग्स और सैंडल जरूरी कैरी करें. बालों को स्ट्रेट करके ओपन रखा जा सकता है.
बकरीद पार्टी प्लान है तो मौनी रॉय का यह लुक अपना सकती हैं. थ्रेड वर्क लहंगा, दुप्पट्टा सेट के साथ हेवी मांगटीका और ईयररिंग्स में आप कमाल की नजर आयेंगी.
दीपिका ककड़ का येलो वर्क गाउन बेहद अट्रैक्टिव है. आप भी ऐसे ही कुछ मिलते जुलते गाउन अपनी मनपसंद कलर के साथ ट्राई कर सकती हैं. बालों को खुला रखें और दुपट्टा पीछे से आगे लाते हुए हाथों पर लपेट लें.
शिवांगी जोशी का लॉन्ग गाउन लुक भी इस बकरीद पर ट्राई कर सकते हैं. हेवी वर्क वाला गाउन डार्क कलर में, दुपट्टा के साथ सेलेक्ट करें. बालों का पीछे से पोनिटल बनाएं. हेवी गाउन के साथ लाइट ईयररिंग्स सेलेक्ट कर सकती हैं.
दीपिका ककड़ के जैसे शॉर्ट कुर्ती विद शरारा भी बकरीद पर पहनने के लिए बेस्ट सेलेक्शन हो सकती है. खासतौर पर युवतियों के लिए ये लुक परफेक्ट होगा. बालों को खुला रखें और हेवी ईयररिंग्स ट्राई करें.
थ्रेड वर्क के साथ हेवी लाइट कलर गाउन बकरीद फ्कंशन में आपको बिल्कुल जुदा फील करायेगा. सबकी नजरें आपकी ओर ही होंगी. ऐसे गाउन के साथ हील्स पहनें आप बेहद खूबसूरत नजर आयेंगी.
Also Read: Eid Ul Adha 2022 Wishes: दुआ कबूल हो जाए…यहां से भेजें बकरीद मुबारक संदेशव्हाइट प्लाजो के साथ ग्रीन अनारकली और दुपट्टा बकरीद के अवसर पर आपको अट्रैक्टिव बना सकता है. ड्रेस के कलर आप अपनी पसंद और कलर टोन के अनुसार सेलेक्ट कर सकती हैं.