जल्दी ही बकरीद आने वाली है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस खास मौके पर सभी महिलाएं चाहती हैं कि वो खूबसूरत दिखें. इसके लिए वो अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी लगवाती हैं.
बकरीद पर मेहंदी लगाते वक्त चांद का डिजाइन बनवाएं. आप इसे हाथ के पीछे या हथेली पर बनवा सकती हैं. यह डिजाइन थोड़ा-सा ट्रिकी हो सकता है, लेकिन सही ढंग से बन गया तो बहुत ही खूबसूरत लुक देगा.
बकरीद से जुड़ी तैयारियों में सबसे पहला नाम आता है हाथों में रचने वाली मेहंदी का, जी हां किसी भी तीज-त्योहार पर अगर महिलाओं के हाथों में मेहंदी ना रची हो तो उनका श्रृंगार कुछ अधूरा सा लगता है. ऐसे में आपकी खूबसूरती के साथ आपके त्योहार में भी चार चांद लगाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं मेहंदी के कुछ चुनिंदा और लेटेस्ट अरेबिक डिजाइन्स.
अरेबिक मेहंदी डिजाइन की बात करें तो ये लगाने में बेहद आसान, जल्दी लगाये जाने वाले खूबसूरत डिजाइन होते हैं जिसे झटपट लगाया जा सकता है. ट्राई करें.
फूल पत्तियों की ये डिजाइन वाली मेहंदी ट्राई करें. सबसे खास बात यह है कि इसे हाथों के पीछे या सामने वाले किसी भी हिस्से पर ही लगाएं. ये बेहद खूबसूरत लगती हैं और हाथों की खूबसूरती में चार चांद भी लगा देती हैं.
मोटिफ मेहंदी डिजाइन देसी और पारंपरिक डिजाइन को पसंद करने वाली महिलाओं की पसंद होता है. इस डिजाइन में ज़्यादातर फूल-पत्ते, मोर या हाथी की तस्वीर बनाई जाती है.
इन डिजाइन्स को आप भी ईद पर ट्राई करें और अपने दोस्तों के बीच शो ऑफ करें. हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा.