Bakrid Mehndi design : ईद में खूब खिलेंगी आप पर ये Latest Mehndi Designs
Eid ul adha mubarak 2020 Date, Bakrid mubarak 2020, Bakrid Mehndi design : मेहंदी लगवाना (mehndi design) महिलाओं की पहली पसंद होती है. ऐसे में बकरीद (Bakrid 2020) का त्योहार आ चुका है. जिसे ईद-उल-अजहा (eid ul adha) या ईद-उल-जुहा (eid ul juha) के नाम से भी जाना जाता है. इस्लाम धर्म में इसका अपना ही महत्व है. इस खास पर्व से पहले महिलाएं सजती-संवरती है. ऐसे में मेहंदी (stylish mehndi designs) उनकी खुबसूरती में और चार चांद लगाने का काम करती हैं. इसलिए हम लेकर आए हैं उनके लिए कुछ लेटेस्ट कलेक्शन (latest mehndi design) जिसे आप इस कोरोना (Coronavirus) काल में घर पर ही लगाएं और इस ईद को और खास बनाएं...
Eid ul adha mubarak 2020 Date, Bakrid mubarak 2020, Bakrid Mehndi design : मेहंदी लगवाना (mehndi design) महिलाओं की पहली पसंद होती है. ऐसे में बकरीद (Bakrid 2020) का त्योहार आ चुका है. जिसे ईद-उल-अजहा (eid ul adha) या ईद-उल-जुहा (eid ul juha) के नाम से भी जाना जाता है. इस्लाम धर्म में इसका अपना ही महत्व है. इस खास पर्व से पहले महिलाएं सजती-संवरती है. ऐसे में मेहंदी (stylish mehndi designs) उनकी खुबसूरती में और चार चांद लगाने का काम करती हैं. इसलिए हम लेकर आए हैं उनके लिए कुछ लेटेस्ट कलेक्शन (latest mehndi design) जिसे आप इस कोरोना (Coronavirus) काल में घर पर ही लगाएं और इस ईद को और खास बनाएं…
इस बकरीद हाथों पर खूबसूरत या साधारण डिजाइन की मेहंदी डिजाइन को रचाने न भूलें.
जैसा कि ज्ञात हो इस पर्व में बकरे की बलि दी जाती है. जिसका कुछ हिस्सा गरीबों में भी बांटा जाता है. इस्लाम धर्म की यही खुबसूरती है कि बिना आस पड़ोस में मौजूद गरीबों को पेट भरे उनका पर्व सफल नहीं माना जाता है.
केरल में आज बकरीद का त्योहार आज ही मनाया जा रहा है. तिरुवनंतपुरम के एक मस्जिद में लोग सामाजिक दूरी का पालन कर नमाज़ अदा करते दिखे हैं. हालांकि, दुनियाभर में इसे 1 अगस्त को ही मनाया जाना है.
इसे लेकर दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम भी कह चुके हैं कि 01 अगस्त को यदि चांद का दीदार हुआ तो बकरीद उसी दिन मनाई जाएगी.
दरअसल, बकरीद का त्योहार इस्लाम धर्म में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इसे ईद-उल-अजहा या ईद-उल-जुहा भी कहा जाता है.
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार यह पर्व 12वें महीने में पड़ता है. इस दिन अपने हाथों पर सुंदर मेहंदी रचा कर खुशी को दोगुना कर सकते हैं.
आपको बता दें कि अंग्रेज़ी कैलेंडर की तुलना इस्लामिक कैलेंडर थोड़ा छोटा होता है. अर्थात इसमें वर्ष में 11 दिन कम होते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ईद उल फितर के 70 दिन बाद ईद उल ज़ुहा या ईद अल अज़हा का त्योहार मनाया जाता है. जिसे बकरीद भी कहा जाता है.
Posted By : Sumit Kumar Verma