9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banana Hair Mask: बालों पर केला लगाने के जान लें फायदे, दोमुहे बाल के लिए है रामबाण इलाज

Banana Hair Mask: केला बालों से लेकर त्वचा तक के लिए फायदेमंद है. खासकर अगर आपके बाल हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स और गलत हेयर केयर की वजह से रूखे हो गए हैं, तो आपको बालों में केला लगाना चाहिए. आप केले का इस्तेमाल हेयर मास्क के तौर पर कर सकते हैं.

Banana Hair mask: हम अपने बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए बहुत पैसे खर्च करते हैं. ये ट्रीटमेंट लंबे समय के बाद बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. अगर आपको बिना किसी नुकसान और कम पैसे में पार्लर जैसा ट्रीटमेंट मिल जाए तो क्या होगा? क्या आपने कभी अपने बालों में केले का इस्तेमाल किया है?

केला बालों से लेकर त्वचा तक के लिए फायदेमंद है. खासकर अगर आपके बाल हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स और गलत हेयर केयर की वजह से रूखे हो गए हैं, तो आपको बालों में केला लगाना चाहिए. आप केले का इस्तेमाल हेयर मास्क के तौर पर कर सकते हैं. आइए जानते हैं केला बालों को कैसे फायदा पहुंचाता है। साथ ही, आप इस एक फल से हेयर मास्क कैसे बना सकते हैं?

Istockphoto 1297750805 612X612 1
Banana hair mask

कैसे बनाएं केले से हेयर मास्क

बालों पर हेयर मास्क लगाना चाहिए. हर मास्क के अलग-अलग फायदे होते हैं. केले से बने मास्क को बालों में लगाने से आपके रूखे बाल सुधरने लगेंगे.

also read: Navratri 2024 Upay: पान के पत्ते से करें छोटा सा उपाय, जल्द मिलेगी नौकरी,…

केले से हेयर मास्क बनाने की सामग्री

  • 2 एलोवेरा के पत्ते
  • 2-3 केले

केले से हेयर मास्क बनाने की विधि

  • सबसे पहले एलोवेरा के पत्ते से जेल निकाल लें.
  • इसके लिए चम्मच या चाकू का इस्तेमाल करें.
  • अब जेल और केले को ग्राइंडर में डालकर पीस लें.
  • यह पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए ताकि बालों पर आसानी से लग जाएं.
  • डल हेयर के लिए हेयर मास्क तैयार है.
Istockphoto 1217997812 612X612 1
Homemade hair treatment

also read: Navratri Navami Date 2024: किस दिन रखा जाएगा नवमी का व्रत, 11 या 12…

बालों पर इस्तेमाल करने का सही तरीका

  • इस मास्क को हेयर कलर ब्रश की मदद से स्कैल्प और बालों की जड़ों पर लगाएं.
  • हेयर मास्क को कम से कम 1 घंटे तक बालों पर लगा रहने दें.
  • बालों को प्राकृतिक तत्वों वाले शैम्पू से धो लें.

केला मास्क के फायदे

  • एलोवेरा जेल में विटामिन ए, बी, सी और ई पाए जाते हैं. ये सभी विटामिन मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करते हैं, जिससे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ती है.
  • केले में पोटैशियम और सिलिका होता है, जो आपके बालों के लिए सुपरफूड का काम करता है. केला खाना और बालों में लगाना दोनों ही फायदेमंद होंगे.
  • अगर आपके बाल डल हैं, तो बालों में एलोवेरा जेल लगाना फायदेमंद रहेगा.
Istockphoto 1300307529 612X612 1
Hair mask

also read: Birth Marks: शरीर के इन 5 हिस्सों पर है बर्थ मार्क, तो बेहद लकी…

इन बातों का रखें ध्यान

  • कठोर पानी की वजह से बाल डल होने लगते हैं. डल ही नहीं बल्कि कुछ समय बाद बालों का रूखापन भी बढ़ जाता है.
  • गंदगी और धूल भी इसका एक कारण है. इसलिए आपको अपने बालों को प्रदूषण से बचाना चाहिए.
  • गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बाल बेजान हो जाते हैं. इसलिए किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले अपने बालों का टेक्सचर और टाइप जानना जरूरी है.
  • ज्यादा हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स भी बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. इनके इस्तेमाल से भी बाल बेजान हो जाते हैं. इसलिए इन प्रोडक्ट्स का कम से कम इस्तेमाल करें.
  • अपने बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाएं. यूवी किरणें बालों को बेजान बना देती हैं. साथ ही इससे बाल टूटने भी लगते हैं. इसलिए जब भी बाहर जाएं तो अपने बालों को स्कार्फ या टोपी की मदद से ढकना न भूलें.
  • अगर आप बालों में तेल नहीं भी लगाते हैं तो भी आपके बाल बेजान हो जाते हैं. इसलिए आपको बालों में तेल लगाना नहीं छोड़ना चाहिए.

also read: Ashtami And Navami Tithi: एक दिन ही पड़ रहा अष्टमी और नवमी पूजा? जानिए…

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें