Loading election data...

#BanDrishtiIAS: टीचर के विवादित टिप्पणी पर मचा बवाल

#BanDrishtiIAS: यूपीएससी कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस (Drishti IAS) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो सुर्खियों में बना हुआ है.

By Bimla Kumari | November 12, 2022 2:05 PM

#BanDrishtiIAS: यूपीएससी कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस (Drishti IAS) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो सुर्खियों में बना हुआ है. वीडियो में सुना जा सकता है कि विकास दिव्यकीर्ति भगवान राम और सीता पर बेतुकी टिप्पणी कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो शुक्रवार से ही ट्विटर पर #BanDrishtiIAS ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो को लेकर ट्वीटर पर कड़ी आलोचना की गई है.

विवाद में फंसे डॉ विकास दिव्यकीर्ति

यूपीएससी की तैयारी करने वाले और आईएएस बनने की चाहत रखने वाले लोग डॉ विकास दिव्यकीर्ति को अच्छे से जानते होंगे, लेकिन 2 दिनों से ये टीचर विवाद में फंस गए हैं. दरअसल, UPSC कोचिंग सेंटर Drishti IAS के डॉ विकास दिव्यकीर्ति वायरल हो रहे. वीडियो के सामने आने के बाद से ही लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.

Drishti IAS के फाउंडर हैं डॉ दिव्यकीर्ति

यूट्यूब पर एजुकेशनल वीडियो देखने वाले लोगों ने Drishti IAS की वीडियो जरूर देखा होगा. यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये कोचिंग सेंटर बेस्ट माना जाता है. Dr Vikas Divyakirti इस संस्थान के दिव्यकीर्ति फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इन्होंने पिछले दो दशक में स्टार जैसा स्टेटस बनाया है. दिव्यकीर्ति एक समय IAS ऑफिसर थे, लेकिन दिव्यकीर्ति ने नौकरी छोड़ कर फिर टीचर के रूप में अपने नए करियर की शुरुआत की.

IAS की नौकरी छोड़ शुरू किया कोचिंग सेंटर

दिव्यकीर्ति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में टीचर के रूप में अपने करियर की शुरुआत थी. उन्होंने 1996 में पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा क्लियर किया था. जिसके बाद IAS ऑफिसर के तौर पर उन्हें गृह मंत्रालय में नौकरी भी मिली थी. हालांकि, उनका नौकरी में मन नहीं लगा और उन्होंने बच्चों को पढ़ाने में अपनी ज्यादा दिलचस्पी दिखाई और महज एक साल नौकरी करने के बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

यूट्यूब पर फिलहाल 95 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

बच्चों को पढ़ाने में दिलचस्पी रखने की वजह से उन्होंने कोचिंग सेंटर खोलने का फैसला किया. इस तरह 1999 में डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने ‘दृष्टि IAS’ कोचिंग इंस्टीट्यूट की नींव रखी और खुद शिक्षक के रूप में उन्होंने पढ़ाना शुरू कर दिया. आज ये इंस्टीट्यूट देशभर में काफी चर्चित है. दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी इस इंस्टीट्यूट का ब्रांच है. डॉ विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग सेंटर Drishti IAS के यूट्यूब पर फिलहाल 95 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

Next Article

Exit mobile version