17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bangles for Karwa Chauth: इस करवा चौथ आपके लुक में चार-चांद लगाएंगे ये सुंदर कंगन डिजाइन

Bangles for Karwa Chauth: अगर आप भी इस करवा चौथ के त्योहार पर पहनने के लिए कुछ सुंदर कंगन के डिजाइन खोज रही हैं, तो इस लेख में कुछ लेटेस्ट कंगन के डिजाइन दिये जा रहे हैं, जो इस त्योहार आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे.

Bangles for Karwa Chauth: हर साल की तरह इस साल भी करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है और इस त्योहार की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. बाजार में भी इस त्योहार की रौनक दिखाई देने लगी है. पति की लंबी उम्र के लिए मनाये जाने वाले इस त्योहार में इस्तेमाल होने वाली चीजों से बाजार पटा हुआ नजर आ रहा है. महिलाओं के शृंगार में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की डिमांड भी बहुत ज्यादा है. इन चीजों में सुंदर-सुंदर कंगन के डिजाइन भी शामिल हैं, जो इस त्योहार में महिलाओं द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं. अगर आप भी इस करवा चौथ के त्योहार पर पहनने के लिए कुछ सुंदर कंगन के डिजाइन खोज रही हैं, तो इस लेख में कुछ लेटेस्ट कंगन के डिजाइन दिये जा रहे हैं, जो इस त्योहार आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे.

गोल्डन कंगन

Istockphoto 91701991 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 824749622 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 1133521825 612X612 1
Credit-istock

इस करवा चौथ आप अपने लुक के साथ गोल्डन कंगनों का चुनाव कर सकती हैं. इस प्रकार के कंगन डिजाइन करवा चौथ पर महिलाओं की पहली पसंद मानें जाते हैं, क्योंकि यह त्योहार के फील को बढ़ा देते हैं और सुहागिन महिलाओं द्वारा खास-तौर से पसंद किए जाते हैं.

Also read: Parenting Tips: हर बच्चे में 12 साल से पहले विकसित हो जाने चाहिए ये गुण

Also read: Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर लगाएं ये सुंदर मेहंदी डिजाइन, देखें क्या है नया ट्रेंड

सिल्वर कंगन

Istockphoto 1258149437 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 1789663898 612X612 1
Credit-istock

अगर आप इस करवा चौथ पर कुछ अलग ट्राइ करना चाहती हैं, तो गोल्डन कंगन के स्थान पर सिल्वर कंगन का चुनाव करना आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, सिल्वर कंगन में मौजूद चमक आपके करवा चौथ लुक को और निखार प्रदान करती है.

पर्ल कंगन

Istockphoto 1258520390 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 1046316676 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 1210805275 612X612 1
Credit-istock

सिल्वर और गोल्डन कंगन के स्थान पर पर्ल कंगन भी करवा चौथ पर पहनने से लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं. इस प्रकार के कंगन यूनिक और सुंदर लगते हैं. ये विभिन्न रंगों में भी उपलब्ध होते हैं, जिसे आप अपने सुंदर रंगों के कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

Also read: Skin Care Tips: स्ट्रेच मार्क्स की समस्या कम करेंगे ये घरेलू उपाय

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें