Basant Panchami 2025 live wishes quotes : सरस्वती पूजा पर अपनों को भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं और बरसाएं मां की कृपा

Basant Panchami 2025 live wishes quotes Updates : बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन अपनों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने का भी दिन होता है.ऐसे में आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, शिक्षकों और प्रियजनों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं ताकि उनके जीवन में सुख, समृद्धि और ज्ञान का संचार हो सकें.

By Shinki Singh | February 1, 2025 8:07 PM
an image

लाइव अपडेट

उमंग दिल में…

उमंग है दिल में और आंखों में है प्यार,
कई खुशियां लेकर आया बसंत पंचमी का यह त्यौहार.
सरवती पूजा का यह प्यारा सा त्यौहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार.
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
बसंत पंचमी पर हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.

वाणी और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहे, आपके जीवन में हमेशा सफलता और समृद्धि आए

एकबार फिर आई वसंत,
फूलों पर रंग लाई वसंत,
बज रहे हैं जल तरंग,
दिल में हो उमंग, खुशियों के संग

सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

सुहावना है मौसम, रंगीन है माहौल

मां सरस्वती के आशीर्वाद से आया है खुशियों का अंबार

बिना किसी दुख के दूर हो जाए आपके घर की हलचल

कभी खराब ना हो आपका और हमारा व्यवहार

सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

Exit mobile version