वीणा और हंस
अगर आप चाहते हैं कि आपकी रंगोली बसंत पंचमी से जुड़ी हुई हो तो आप सरस्वती मां की वीणा और उनकी सवारी हंस का डिजाइन रंगोली में बना सकते हैं.
कमल का फूल
आप अपनी रंगोली में गुलाबी रंग से कमल का फूल बना सकते हैं जिसपर मां सरस्वती विराजमान होती हैं.
पंचमुखी रंगोली
एक चक्र के आकार में आप रंगोली बनाकर कर उसके बाहरी कोनों पर रंग-बिरंगे से पंचमुखी बना सकते है.
Also Read: Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे का दुर्लभ संयोग, इस दिन प्यार का इजहार होगा शुभफूलों की रंगोली
अगर आपके पास रंग नहीं मौजुद हैं तो आप गेंदे के फूल या गुलाब के पंखुरियों से चारों तरफ गोलाकार में रंगोली बना सकते है.
किताब के डिजाइन की रंगोली
आप चाहें तो रंगोली में कई तरह के किताब बना सकते हैं ओर उसमें लाल, पीला, या फिर नीला रंग भर कर उसे सुंदर और ब्राइट बना सकते है.
Also Read: Basant Panchami Vastu Tips: इस बसंत पंचमी धन, सफलता और प्रसिद्धि के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्सदीया रंगोली
ये रंगोली सबसे आसान है, इसमें आप रंगोली के कलर से एक बड़ा सा दीया डिज़ाइन बना सकते है, और अपने हिसाब से दीया जला कर भी बीच में रख सकते है.
डॉट रंगोली
इसमें आप डॉट की मदद से बड़े-बड़े बॉक्स बना सकते हैं, जिसके अंदर आप फूल या रंगों से खाली जगहों को भर सकते है.
ऐपण रंगोली
चावल के आंटे या रंगों का घोल बनाकर कर घर के हर हिस्से में आप अपने हिसाब से डिज़ाइन बना सकते है, ये देखने में बेहद ही यूनिक लगती है.
चावल की रंगोली
अगर आप चाहते है कि आपकी रंगोली आकर्षक और सुंदर दिखे तो, आप विभिन्न रंगों को थोड़े-थोड़े चावल में पानी से घोलकर, फिर उसे सूखा कर भी रंगोली बना सकते है.
Also Read: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को जरूर लगाएं इन चीजों का भोग, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता