Loading election data...

Saree Designs: बसंत पंचमी के दिन दिखना चाहती हैं क्लासी और स्टाइलिश तो यहां देखें लेटेस्ट साड़ी डिजाइन

Basant Panchami Saree Designs: बसंत पंचमी पर लगभग सभी महिलाएं कॉलेज या ऑफिस में साड़ी पहनकर जाती हैं. अगर आप भी इस बार सरस्वती पूजन के दिन क्लासी और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आइए जानते हैं साड़ी के कुछ खास डिजाइंस.

By Shweta Pandey | February 1, 2024 11:28 AM

Basant Panchami Saree Designs: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन लगभग सभी महिलाएं कॉलेज या ऑफिस में साड़ी पहनकर जाती हैं. अगर आप भी इस बार सरस्वती पूजन के दिन क्लासी और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आइए जानते हैं साड़ी के कुछ खास डिजाइंस.

फ्लोरल साड़ी डिजाइन
Saree designs: बसंत पंचमी के दिन दिखना चाहती हैं क्लासी और स्टाइलिश तो यहां देखें लेटेस्ट साड़ी डिजाइन 5

इस बार बसंत पंचमी के अवसर पर आप येलो कलर की फ्लोरल प्रिंट डिजाइन साड़ी पहन सकती हैं. यह आपके लुक में चार चांद लगा देगी. यह साड़ी आपको मार्केट में 700 रुपए के अंदर ही मिल जाएगी.

मिरर वर्क डिजाइन साड़ी
Saree designs: बसंत पंचमी के दिन दिखना चाहती हैं क्लासी और स्टाइलिश तो यहां देखें लेटेस्ट साड़ी डिजाइन 6

आज के समय में मिरर वर्क डिजाइन वाली साड़ी का मार्केट में खूब डिमांड है. इस बार सरस्वती पूजन में दिन आप इसे पहन सकती है. वैसे मिरर वर्क की साड़ी आपको 2 हजार रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी.

Also Read: Valentine Day Mehndi Designs: इस वैलेंटाइन डे पर अपने हाथों में लगाएं ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन बॉर्डर वर्क डिजाइनर साड़ी
Saree designs: बसंत पंचमी के दिन दिखना चाहती हैं क्लासी और स्टाइलिश तो यहां देखें लेटेस्ट साड़ी डिजाइन 7

बसंत पंचमी के मौके पर आप अगर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो बॉर्डर वर्क डिजाइनर वाली साड़ी पहन सकती हैं. यह आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपए के अंदर ही मिल जाएगी.

Also Read: Urfi Javed Skincare Tips: उर्फी जावेद जैसा आप भी पाना चाहती हैं ग्लो, तो आजमाएं ये स्किन केयर टिप्स जॉर्जेट साड़ी एंब्रॉयडरी डिजाइन
Saree designs: बसंत पंचमी के दिन दिखना चाहती हैं क्लासी और स्टाइलिश तो यहां देखें लेटेस्ट साड़ी डिजाइन 8

अगर आपको सरस्वती पूजन के दिन कुछ अलग दिखना है तो जॉर्जेट साड़ी एंब्रॉयडरी डिजाइन वर्क वाली पहन सकते हैं. यह आपके लुक में चार चांद लगा देगी. यह आपको मार्केट में 1500 रुपए में मिल जाएगी.

Also Read: Home Remedies For Head Lice: अगर आप कई सालों से सिर में पड़े जुएं से हैं परेशान, तुरंत आजमाएं ये घरेलू उपाय

Next Article

Exit mobile version