Basant Panchami Quotes and Shayari : कोट्स और शायरीयों के जरिए भेजें बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

Basant Panchami Quotes and Shayari : बसंत पंचमी का पर्व हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, जो खासतौर पर मां सरस्वती की पूजा और ज्ञान की प्राप्ति का प्रतीक होता है, यहां से भेजें कुछ खास शायरी.

By Ashi Goyal | February 1, 2025 8:22 PM

Basant Panchami Quotes and Shayari : बसंत पंचमी का पर्व हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, जो खासतौर पर मां सरस्वती की पूजा और ज्ञान की प्राप्ति का प्रतीक होता है. यह दिन प्रकृति के नवजीवन और हरियाली के आगमन का संकेत है, जब सर्दी का असर कम होने लगता है और बसंत की ठंडी हवा का अहसास होता है. खासकर विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए यह दिन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि मां सरस्वती से विद्या और बुद्धि की कामना की जाती है, इस दिन को हम नई शुरुआत, उमंग और खुशियों के साथ मनाते हैं, यहां से भेजिए कुछ खास शायरीयां :-

  • बसंत पंचमी आई है खुशियां लेकर,
    मां सरस्वती का आशीर्वाद लेकर
    आपके जीवन में हर दिन हो बसंत,
    खुशियां और समृद्धि का साथ लेकर

यह भी पढ़ें : Basant Panchami 2025: वसंत के आगमन की तैयारी, जानें सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त

  • बसंत की रुत हो, खुशियां हों भरपूर,
    मां सरस्वती का आशीर्वाद हो दूर-दूर
    जीवन में हर दिन हो नए रंगों से सजा,
    बसंत पंचमी का त्योहार हो खास, यही है दुआ
  • फूलों की खुशबू हो और हर दिशा में रंग हो,
    जीवन में हर एक कदम पर सफलता का संग हो
    बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का आशीर्वाद हो,
    सभी ख्वाहिशें आपकी पूरी हों
  • वेदों में बसी है ज्ञान की गाथा,
    मां सरस्वती देती है ज्ञान की राह
    इस बसंत पंचमी पर मिले आपको ढेर सारी खुशियां,
    हर मुश्किल हो आसान, यही हो दुआ

यह भी पढ़ें : Basant Panchami Recipe : बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को भोग लगाएं पीले हलवा का, जानें विधि

  • पीला रंग लाए हर मन में उमंग,
    बसंत पंचमी हो खुशियों से भरी संग,
    मां सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा रहे,
    जीवन में सफलता का हर दिन नया रंग हो
  • बसंत पंचमी की रुत आई है,
    नई आशाएं और खुशियां लायी है
    मां सरस्वती का आशीर्वाद रहे,
    आपके जीवन में हर खुशी समाई है

यह भी पढ़ें : Basant Panchami Recipe : बसंत पंचमी के दिन घर पर सबको खिलाएं बूंदी के टेस्टी लड्डू, जानें विधि

  • रंग-बिरंगे फूलों से सजा हो आपका जीवन,
    मां सरस्वती का आशीर्वाद हो हर पल आपका साथ,
    बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर,
    आपको मिले हर खुशी और सफलता का साथ
  • इस बसंत पंचमी पर सजीव हो ज्ञान की देवी का दर,
    हर राह में सफलता मिले, जीवन हो खुशहाल और सरल,
    मां सरस्वती का आशीर्वाद हो हमेशा आपके साथ,
    हर कदम हो खुशियों से भरा, यही हो आशीर्वाद

यह भी पढ़ें : Basant Panchami Mehndi Design : बसंत पंचमी के दिन लगाएं ये प्यारे मेहंदी डीजाइन को, कीजिए ट्राई

  • हर दिल में हो बसंत की बयार,
    नई शुरुआत हो और उमंग हो सवार,
    मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले,
    जीवन में हो हर खुशी और प्यार
  • बसंत पंचमी आई है खुशियां लाने,
    मां सरस्वती का आशीर्वाद पाएं
    ज्ञान, सुख और समृद्धि की बौछार हो,
    आपका जीवन हो हमेशा संपूर्ण और हर्षित

Next Article

Exit mobile version