Basant Panchami Recipe : आप भी घर पर बनाएं बसंत पंचमी स्पेशल गुड़ के चावल, जानें विधि
Basant Panchami Recipe : इस बसंत पंचमी पर यह खास गुड़ के चावल को बना कर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशी और समृद्धि का उत्सव मना सकते हैं, जानें आसान विधि.
Basant Panchami Recipe : बसंत पंचमी का पर्व खास तौर पर मां सरस्वती की पूजा और नए मौसम के आगमन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन खास पकवानों का महत्व होता है, और एक खास व्यंजन है गुड़ के चावल, जो बसंत पंचमी पर विशेष रूप से बनता है. यह पकवान न केवल स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि ऊर्जा देने वाला भी होता है. आइए, जानते हैं कि आप घर पर इसे कैसे बना सकते हैं:-
– सामग्री
चावल – 1 कप
गुड़ – 1/2 कप (कद्दूकस किया हुआ)
घी – 1 बड़ा चम्मच
किशमिश – 2 से 3 टेबल स्पून
काजू और बादाम – 2 से 3 टेबल स्पून (कटा हुआ)
इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
पानी – 2 कप
नारियल – 1/4 कप (कद्दूकस किया हुआ)
जायफल – 1 चुटकी
यह भी पढ़ें : Basant Panchami Mehndi Design : बसंत पंचमी के दिन लगाएं ये प्यारे मेहंदी डीजाइन को, कीजिए ट्राई
– विधि
– चावल धोकर पकाएं
सबसे पहले चावल को अच्छे से धोकर 15 से 20 मिनट के लिए पानी में भिगोने के लिए रख दें. फिर, एक पैन में 2 कप पानी गरम करें और उसमें चावल डालकर नरम होने तक पकाएं. चावल को एक ओर रखकर पानी से बाहर निकाल लें.
यह भी पढ़ें : Basant Panchami Recipe : बसंत पंचमी के दिन घर पर सबको खिलाएं बूंदी के टेस्टी लड्डू, जानें विधि
– गुड़ की चाशनी बनाएं
अब एक कढ़ाई में 1/2 कप गुड़ और 1/4 कप पानी डालकर उसे हल्की आंच पर गर्म करें. गुड़ पूरी तरह से घुलने तक उसे लगातार चलाते रहें. जब गुड़ पूरी तरह से घुल जाए और गाढ़ा सा हो जाए, तो इसे आंच से उतार लें. अगर आप चाहें, तो इस चाशनी में एक चुटकी जायफल भी डाल सकते हैं, जो गुड़ के स्वाद को और बढ़ा देता है.
– घी में ड्राई फ्रूट्स और नारियल भून लें
एक कढ़ाई में 1 बड़ा चम्मच घी गर्म करें. उसमें काजू, बादाम, किशमिश और कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर अच्छी तरह से भूनें. जब ड्राई फ्रूट्स हलके सुनहरे रंग के हो जाएं, तो गैस बंद कर दें.
यह भी पढ़ें : Basant Panchami 2025: वसंत के आगमन की तैयारी, जानें सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त
– गुड़ के चावल तैयार करें
अब, पके हुए चावलों में गुड़ की चाशनी डालकर अच्छे से मिला लें. फिर, उसमें भुने हुए ड्राई फ्रूट्स और नारियल डालकर मिश्रण को हल्का सा मिक्स करें.
– फिनिशिंग टच दें
चावल में इलायची पाउडर डालकर उसे अच्छी तरह से मिला ले. अब आपका स्वादिष्ट और पौष्टिक गुड़ के चावल तैयार हैं.
– परोसने का तरीका जानें
गुड़ के चावलों को गर्मा-गर्म सर्व करें. यह स्वादिष्ट व्यंजन बसंत पंचमी की पूजा के दौरान परोसा जाता है और माँ सरस्वती की कृपा प्राप्त करने का एक स्वादिष्ट तरीका होता है.
यह भी पढ़ें : Basant Panchami Rangoli Design : वसंत पंचमी पर घर को सजाएं अलग और खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से
– नोट
गुड़ के चावल को शाकाहारी विकल्प के तौर पर भी खा सकते हैं, और यह विशेष रूप से ठंडे मौसम में शरीर को ऊर्जा देने वाला होता है. साथ ही, यह पकवान बच्चों के लिए भी बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक है.
यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी पर इस शुभ योग में करें सरस्वती मां की पूजा
इस बसंत पंचमी पर यह खास पकवान बना कर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशी और समृद्धि का उत्सव मना सकते हैं.